
महाराष्ट्र से दो तस्वीरें सामने आईं. उन दोनों ही तस्वीरों में मौत से ठीक पहले के लम्हे कैद हैं. एक परिवार पहाड़ी झरने पर घूमने गया था. लेकिन अचानक पानी का बहाव तेज हो जाने से पूरा परिवार पानी में तिनकों तरह बहने लगता है. उसी पहाड़ी झरने पर एक नौजवान भी मौजूद था. वो नौजवान झरने के ऊपर से छलांग लगाता है. लेकिन अचानक वो लड़का भी गायब हो जाता है. पुलिस दोनों ही मामलों में छानबीन करने की बात कह रही है. ये दोनों कहानी किसी भी इंसान को दहला सकती हैं.
मौत की दो लाइव तस्वीरें
कैमरे में कैद मौत की ये दो तस्वीरें हैं. दोनों ही तस्वीरें सिरहन पैदा करने वाली हैं. लेकिन दोनों ही तस्वीरों में कभी ना भूलने वाला सबक भी है. पहली तस्वीर है पुणे के पास मौजूद लोनावाला के पहाड़ी इलाके की, जहां एक ही परिवार के दस लोग एक पहाड़ी झरने में आए तेज़ बहाव की चपेट में आ गए. जबकि दूसरी है पुणे के पिंपड़ी चिंचवड़ इलाके के एक झरने की, जहां एक नौजवान ने ऐसी छलांग लगाई कि वो लाख कोशिशों के बावजूद कभी बाहर ही ना आ सका. और आखिरकार इन दो वारदातों में जहां पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं एक शख्स अब भी लापता है.
मौत के झरने में पहली वारदात
अब आइए कैमरे में क़ैद मौत की इन दोनों ही तस्वीरों को सिलसिलेवार तरीके से समझने की कोशिश करते हैं. ये तस्वीर है लोनावाना के एक पहाड़ी झरने की. जहां वीकेंड पर बहुत से लोग अपने-अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने पहुंचे हैं. और इन्हीं में एक परिवार ये भी है, जिसके दस लोग अब से बस कुछ देर पहले तक इस पहाड़ी झरने में पानी के बीचों-बीच कुदरत की खूबसूरती का आनंद ले रहे थे. लेकिन इसे कुदरत की नाराजगी कहें, इन लोगों की गलती या फिर होनी.

अचानक तेज हो गया पानी का बहाव
हुआ यूं कि अचानक इस पहाड़ी झरने में पानी का बहाव तेज़ हो गया. और पानी कुछ इतनी तेज़ी से बढ़ा कि देखते ही देखते झरने के बीचों-बीच मौजूद इस परिवार के साथ दस लोग इस बहाव में फंस गए. पहले तो लोगों को ये गुमान नहीं था कि ये बहाव उनकी जिंदगी पर भारी पड़ने वाला है. कुछ देर तक लोग आनंद भी लेते रहे, वीडियो भी बनाते रहे. लेकिन जैसे ही उन्हें अहसास हुआ कि पानी का बहाव और तेज़ हो रहा है और अब उनका बाहर निकलना मुश्किल हो सकता है, सबकी सांसें हलक में अटक गईं.
पानी के तेज बहाव में बह गया पूरा परिवार
आनन-फानन किनारे पर मौजूद लोगों ने जितना बन पड़ा अपनी तरफ से लोगों को बचाने की कोशिश शुरू की. कोई लगातर उन्हें चिल्ला-चिल्ला कर मजबूती से खड़े रहने की बात कह रहा था, कोई हौसला दे रहा था, तो कोई पेड़ों की टहनियां तोड़ कर उन्हें पानी में फंसे लोगों तक फेंक कर उन्हें किनारे तक खींचने की कोशिश कर रहा था. लेकिन कुदरत के आगे भला किसका ज़ोर चलता है? पानी के तेज बहाव के चलते किसी के लिए भी बीच में फंसे लोगों तक मदद पहुंचाना मुमकिन नहीं हुआ. और मौत से चलती इस रस्साकशी के बाद आखिरकार इंसानों की पकड़ कमजोर पड़ गई. पैर फिसला और पानी के बीच फंसे सभी के सभी लोग तेज धार में तिनकों की मानिंद बहने लगे.
परिवार के 10 लोगों में से पांच बचे
इधर, किनारे पर मौजूद लोगों का कलेजा मुंह को गया. जो चश्मदीद थे, वो तो थे ही. इसी परिवार के कुछ दूसरे लोग भी बेबस और कातर निगाहों से अपनों को पानी की धार में बहते हुए देख रहे थे और आखिरकार वही हुआ, जो ऐसे भयानक हादसों में हुआ करता है. पानी की धार में फंसे एक ही परिवार के दस लोगों में से पांच तो किसी तरह से बाहर निकलने में कामयाब रहे, लेकिन बाकी के पांच लोगों का कोई पता नहीं चला. और आखिरकार इन पांच में से चार की मौत की खबर आ गई. उनकी लाश बरामद कर ली गई, जबकि एक का अब भी कोई अता-पता नहीं है.

बच्ची को सीपीआर देकर बचाया
इस हादसे में मरने वालों में 36 साल की शाइस्ता लियाकत अंसारी, 13 साल का अमीमा सलमान उर्फ आदिल अंसारी और 8 साल का उमेरा सलमान शामिल हैं. इस परिवार की एक छोटी सी बच्ची को भी किसी तरह लोगों ने बाहर निकाल लिया, जिसे सीपीआर देख कर डॉक्टरों ने उनकी जान बचा ली. असल में ये डॉक्टर भी वहीं घूमने पहुंचे थे, लेकिन बच्ची के लिए फरिश्ता बन गए.
मौत झरने में दूसरी वारदात
अब आइए मौत की दूसरी तस्वीर दिखाते हैं. ये तस्वीर है पुणे के पिंपरी चिंचवड़ इलाके की. तम्हिनी घाट झरने में इस वक्त कई नौजवान नहा रहे हैं और इनमें एक ये लड़का भी है, जो झरने के ऊपरी हिस्से में खड़ा है. असल में ये लड़का अभी ऊपर से नीचे कूदने की तैयारी कर रहा है, ताकि एडवेंचर के साथ-साथ तैरने का भी मज़ा मिल सके. लेकिन उसे शायद इस बात का अहसास नहीं है कि नीचे पानी की धार इतनी तेज़ है कि उससे बाहर निकलना मुश्किल हो सकता है.
एक ही झटके में बह गया युवक
लड़का आख़िरकार पहाड़ी के बिल्कुल आखिरी छोर पर आकर खड़ा होता है. ऊपर वाले को याद करता है और नीचे पानी में छलांग लगा देता है. इसके बाद वो पानी में कई बार डूबता-उतराता है. अगल-बगल मौजूद लोग उसे अब भी देख रहे हैं. जबकि उसके दोस्त उसका ये वीडियो भी लगातार शूट कर रहे होते हैं. लेकिन इसी डूबने-उतराने के दौरान कुछ ऐसा होता है, जो बहुत भयानक है. लड़का अब पानी से निकल कर बाहर आने की कोशिश करता है. चट्टानों के पास जाता है, उन्हें पकड़ने की कोशिश करता है. लेकिन उसकी कोशिश नाकाम हो जाती है और वो पानी की तेज़ धार में एक ही झटके में बह जाता है.

दोस्तों की आखिरी कोशिश भी नाकाम
बल्कि सच्चाई तो यही है कि उसके बहने के बाद ही उसके दोस्तों को ये अहसास होता है कि मामला बिगड़ चुका है. अब वो शोर मचाते हैं, कुछ दूर तक धार की तरफ पहाड़ी रास्तों से ही आगे जाने की कोशिश भी करते हैं. लेकिन उनकी कोशिश नाकाम हो जाती है और आखिरकार लड़के की जान चली जाती है.
पुलिस कर रही है दोनों मामलों की जांच
अब ऐसी घटनाओं को देखते हुए महाराष्ट्र शासन प्रशासन ने लोगों को ऐसी खतरनाक जगहों पर न जाने की सलाह दी है. खास कर लोगों को पानी से दूर रहने का सुझाव दिया है, ताकि हादसों से बचा जा सके. फिलहाल, इन दोनों ही मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लेकिन कैमरे में कैद तस्वीरें गवाह हैं कि इन मौतों का जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि वही लोग हैं, जिन्होंने इतने खतरनाक जगहों पर जाने का फैसला किया और सुरक्षा के सारे एहतियातों की अनदेखी कर दी.