scorecardresearch
 

इश्क, साजिश और प्रोपेगैंडा... नसरुल्लाह का प्रेमजाल या आईएसआई का फरेब? अंजू की कहानी में फंसे हैं कई पेच

एक पाकिस्तानी आशिक के लिए अपना मुल्क छोड़कर जाने वाली अंजू अब फातिमा बन चुकी है. उसने धर्मांतरण के बाद अपने दोस्त नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है. अब कोई अंजू पर तोहफों की बारिश कर रहा है, तो कोई इसे पूरी कौम के लिए खुशी का मौका करार दे रहा है.

Advertisement
X
अंजू जयपुर जाने के लिए अपने घर से निकली थी, लेकिन वो पाकिस्तान चली गई
अंजू जयपुर जाने के लिए अपने घर से निकली थी, लेकिन वो पाकिस्तान चली गई

Anju-Nasrullah Love Story: अंजू और नसरुल्लाह की प्रेम कहानी पाकिस्तानी मीडिया में छाई हुई है. वहां के टीवी चैनल उन दोनों की मोहब्बत के किस्से सुना रहे हैं. नसरुल्लाह के लिए अंजू के सरहद पार आने की कहानी बयां कर रहे हैं. हकीकत ये है कि राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा पहुंची अंजू उर्फ फातिमा को लेकर पाकिस्तान ने अलग ही प्रोपैगैंडा शुरू कर दिया है. या यू कहें कि एक प्रोपेगेंडा वार. जिसमें अंजू के बहाने पाकिस्तान में सबकुछ अच्छा और खुशगवार दिखाने की कोशिश हो रही है. इधर, मध्य प्रदेश पुलिस की स्पेशल ब्रांच अब अंजू के मामले की जांच में जुट गई है. ये टीम अंजू का सच सामने लाना चाहती है.

आईएसआई की साजिश

अपने पाकिस्तानी आशिक के लिए अपना मुल्क छोड़कर जाने वाली अंजू अब फातिमा बन चुकी है. उसने धर्मांतरण के बाद अपने दोस्त नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है. अब कोई अंजू पर तोहफों की बारिश कर रहा है, तो कोई इसे पूरी कौम के लिए खुशी का मौका करार दे रहा है. कोई अंजू और नसरुल्लाह के साथ गुजारे गए पलों को हाई डेफिनिशन और ड्रोन कैमरों से शूट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने में लगा हुआ है. ऐसे में ना सिर्फ पाकिस्तान की मंशा साफ होती जा रही है, बल्कि ये भी ईशारा मिल रहा है कि इन सारी चीज़ों के पीछे पाकिस्तान की बदनाम खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ हो सकता है. और इस मामले में ऐसा ही माना जा रहा है.

आतंकी हमले में मारे गए 44 लोग

Advertisement

खास बात ये है कि पाकिस्तान जिस अंजू के बहाने अपनी इमेज बिल्डिंग की कोशिश कर रहा है, अंजू उसी खैबर पख्तूनख्वा इलाके में गई है, जहां रविवार को एक रैली के दौरान हुए आतंकी हमले में एक साथ 44 लोगों की जान जा चुकी है. लेकिन पाकिस्तान है कि अपने अंदरुनी मसलों को सुलझाने की जगह अंजू के पाकिस्तान जाने और उसके इस्लाम कबूलने को अपनी जीत के तौर पर देख रहा है.

अंजू के साथ सेलिब्रिटी जैसा बर्ताव

असल में जब से पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा के रहनेवाले नौजवान सचिन के प्यार में अपने चार बच्चों को ले कर पाकिस्तान से हिंदुस्तान चली आई है, पाकिस्तान के लोगों में सीमा के इस कदम को लेकर तीखी नाराज़गी है. ऐसे में अब अंजू के अचानक वहां चले जाने से मानों पाकिस्तानी हुकूमत और वहां की बदनाम खुफिया एजेंसी आईएसआई को सीमा हैदर के हिंदुस्तान आने से हुई किरकिरी का काट मिल गया है. और यही वजह है कि वो अंजू और नसरुल्लाह ना सिर्फ एक सेलिब्रिटी के तौर पर पेश करने में लगे हैं, बल्कि अंजू की वहां ऐसी खातिरदारी हो रही है, मानों उसने पाकिस्तान जाकर, इस्लाम कबूल कर और नसरुल्लाह से शादी कोई बहुत बड़ा काम कर दिया हो.

Advertisement

अंजू को गिफ्ट में मिला प्लॉट

हाल ही में पाकिस्तान से आए अंजू के वीडियो में पाकिस्तान के एक अमीर कारोबारी मोहसिन खान अब्बासी अंजू को तोहफा देते नजर आ रहे हैं. पाक स्टार ग्रुप ऑफ कंपनीज की ओर से अब्बासी ने अंजू को करीब 10 मरला जमीन के कागजात गिफ्ट के तौर पर सौंपे और उसे 50 हज़ार रुपये का चेक भी सौंपा. अंजू को सौंपी गई ये ज़मीन पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से सटी हुई है. 

कारोबारी ने जताई खुशी

अब्बासी का कहना था कि ये तो बस अभी शुरुआत है. अब्बासी ने कहा ''एक महिला दूसरे मुल्क से चलकर पाकिस्तान आती है और इस्लाम कुबूल करती है, इससे बढ़कर हमारे लिए खुशी की बात कुछ नहीं है. हमारे बुजुर्ग भी दीगर लोगों का इस्लाम में इस्तकबाल करते आए हैं. दूसरे धर्म से इस्लाम में आने वालों की जितनी मदद होनी चाहिए, उतनी की जाए. ताकि उनको किसी तरह की मुश्किल महसूस न हो. उन्हें देखकर और लोग भी इस्लाम अपनाएं.''

अंजू से नौकरी का वादा

मोहसिन अब्बासी ने अंजू के सिर्फ जमीन के कागजात ही नहीं दिए, बल्कि अंजू को लेकर पाकिस्तान में बाकी कानूनी प्रक्रियाओं के पूरी होने के बाद उसे पाक स्टार ग्रुप ऑफ कंपनीज़ में नौकरी और घर बैठे सैलरी देने का भी वादा किया. अब्बासी ने कहा कि रियल स्टेट का काम करने वाली उसकी कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अंजू को मकान और नौकरी देने के साथ-साथ हर मुमकिन मदद करने का फैसला किया है. खास बात ये रही कि जब अब्बासी अंजू को तोहफों से नवाज रहे थे, तभी अंजू और नसरुल्लाह के इर्द-गिर्द बेहद सख्त सुरक्षा घेरा था. 

Advertisement

अंजू पर तोहफे लुटा रहे हैं कई लोग

वैसे सिर्फ अब्बासी ही नहीं नसरुल्लाह की नई नवेली बेगम अंजू उर्फ फातिमा पर पाकिस्तान के दूसरे लोग भी तोहफे लुटाने में लगे हैं. खैबर पख्तूनख्वा के अपर दीर इलाके के कुलशू गांव में अंजू को तोहफे देने वाले लोगों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. खास बात यह है कि इन सारे मौकों की तस्वीरें और वीडियो लगातार शूट किए जा रहे हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर डाल कर इसे पाकिस्तान और कौम की जीत के तौर पर पेश करने की कोशिश चल रही है. यहीं से पाकिस्तान और आईएसआई की नीयत पर शक पैदा होता है.

हकीकत या फिर साजिश

वैसे भी अंजू की कुछ तस्वीरों से भी काफी हद तक अंजू के नाम चल रही आईएसआई की इस साजिश का खुलासा हो जाता है. एक तस्वीर में अंजू अपने दोस्त और शौहर नसरुल्लाह के साथ खुशियां मनाती, तोहफे कबूल करती दिख रही है, वहीं दूसरी तरफ अंजू की वो तस्वीर है, जब वो शादी के लिए खैबर पख्तूनख्वाह की कोर्ट में पेश हुई थी. जिस तरह से बीसियों सुरक्षाकर्मियों और पुलिसवालों की मौजूदगी में अंजू और नसरुल्लाह कोर्ट में पेश हुए और जिस तरह से दोनों का निकाह करवाया गया, उसे देखकर इन सबके पीछे आईएसआई का हाथ होने का शक पैदा होता है. वो भी तब जब खुद अंजू ठीक जब नसरुल्लाह को सिर्फ एक दोस्त बता कर उससे सगाई और शादी के बगैर भारत आने की बात कह रही थी, ठीक उसी वक्त संगीनों के साये में अंजू का निकाह भी हो रहा था. 

Advertisement

सीमा हैदर का बदला है अंजू?

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सचमुच अंजू के साथ फिलहाल पाकिस्तान में जो कुछ भी हो रहा है, वो उसकी मर्जी से हो रहा है, या फिर इसके पीछे कोई और ही खेल है? वैसे अंजू का मामला सीमा हैदर के मामले से इसलिए भी जुड़ता हुआ लगता है, क्योंकि सीमा हैदर ने भारत आने के बाद पाकिस्तान की असलियत और वहां की महिलाओं की हालत को लेकर काफी कुछ कहा था. सीमा ने कहा था कि वहां महिलाओं को खुल कर जीने की कोई आजादी नहीं है. और इसलिए वो दोबारा पाकिस्तान नहीं लौटना चाहती. कहने की जरूरत नहीं है कि सीमा की इन बातों से पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जती भी हुई, ऐसे में अब जानकारों की मानें तो पाकिस्तान में चलता अंजू का ये खैरमकदम सिवाय उसके डैमेज कंट्रोल के और कुछ भी नहीं है. 

अंजू को अचानक कैसे मिला वीजा?

कुछ लोगों ने सीमा प्रकरण के बाद अंजू को रातों-रात पाकिस्तानी वीजा दिए जाने के टाइमिंग पर भी सवाल उठाया है. ऐसे लोगों का कहना है कि जो अंजू करीब दो सालों से लगातार पाकिस्तानी वीजा हासिल करने की कोशिश कर रही थी और उसके लिए पाकिस्तान के दरवाजे नहीं खुल रहे थे, अचानक सीमा हैदर के पाकिस्तान से हिंदुस्तान चले आने के बाद ही अंजू को पाकिस्तान का वीजा कैसे मिल गया? कहीं ऐसा तो नहीं कि अंजू को ये वीजा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के ईशारे पर दिया गया? ताकि एक बार उसके पाकिस्तान पहुंच जाने पर अंजू को एक मोहरे की तरह इस्तेमाल किया जा सके और उसके बहाने पाकिस्तान अपनी उघड़ती इज्जत पर पैबंद लगा सके.

Advertisement

अंजू की कहानी का स्क्रिप्ट राइटर कोई और..

अंजू के पाकिस्तान पहुंचने की टाइमिंग से लेकर भी सवाल है. पहले उसका शादी से इनकार करना, फिर चुपके से शादी कर लेना. पहले भारत आने की बात कहना और फिर अचानक से मुकर जाना. इसी दौरान उसका वहां नसरुल्लाह के साथ वीडियो शूट करवाना और खुद को पाकिस्तान में बेहद खुश बताना. ये इशारा करता है कि अंजू की कहानी का असली स्क्रिप्ट राइटर कोई और ही है.

अंजू ने पति को फोन पर भला-बुरा कहा

वैसे अंजू को लेकर पाकिस्तान की ओर से छेड़े गए प्रोपेगैंडा वार की कहानी तो आपने सुन ली, अब अंजू का वो भी रूप भी जान लीजिए, जो आपने अब तक नहीं देखा होगा. इस पूरे मामले की बीच ही अंजू ने अपने पति अरविंद को फोन किया था. इस फोन कॉल में अंजू के तेवर देख कर यह साफ हो गया कि अंजू ने ना सिर्फ भारत छोड़ दिया है, बल्कि वो हर किसी से अपने रिश्ते तोड़ लेने पर आमादा है. पिछले कई दिनों से पाकिस्तान में बैठी अंजू ने जब नसरुल्लाह से सगाई और शादी के बाद हिंदुस्तान में अपने पति को फोन किया, तो उसने जिस अंदाज में अपने पति अरविंद से बात की, उसने अरविंद के साथ-साथ अंजू के बच्चों को भी सकते में डाल दिया. अंजू ने इस फोन कॉल में अरविंद को काफा भला-बुरा कहा. 

Advertisement

दुखी हैं पिता और रिश्तेदार

हालांकि उसने फोन पर बातचीत के दौरान अपने बच्चों के लिए एक बार फिर हिंदुस्तान आने की बात भी कही. वैसे सिर्फ पति ही नहीं, अंजू के रवैये से उसके घर के दूसरे लोगों के रिश्ते भी उसके साथ अब खराब हो चुके हैं. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहनेवाले अंजू के जो बुजुर्ग पिता गया प्रसाद डेविड कल तक अंजू से बात करने के लिए उसे वॉयस मैसेज भेज रहे थे, अंजू की हरकतों और लगातार बोले जा रहे उसके झूठ ने अब उनका भी दिल तोड़ दिया है. अंजू के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा "मेरे लिए वो मर चुकी है. उसने देश की इज्जत खराब की है. मुझे जो सजा देनी हो दीजिए." यूपी के जालौन में रहनेवाले अंजू के दूसरे रिश्तेदार भी अंजू के व्यवहार से दुखी हैं. 

एमपी पुलिस की स्पेशल ब्रांच करेगी जांच 

नसरुल्लाह के प्यार में पाकिस्तान जा पहुंची अंजू के मामले में अब मध्य प्रदेश की स्पेशल ब्रांच की एंट्री हो चुकी है. जी हां, अब अंजू के पाकिस्तान जाने के मामले की जांच मध्य प्रदेश पुलिस की स्पेशल ब्रांच की टीम करेगी और इसके लिए खुद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने पुलिस को आदेश दिए हैं. दरअसल, अंजू के पिता गया प्रसाद डेविड मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहते हैं. खुद अंजू का जन्म भी ग्वालियर में ही हुआ था. ऐसे में अब जब अंजू पाकिस्तान चली गई है, तो मध्य प्रदेश के गृह मंत्री इसके पीछे का सच खंगालना चाहते हैं.

मायूस है अंजू का पहला पति अरविंद

इधर, अंजू के रातों-रात भारत से पाकिस्तान चले जाने की खबर ने सिर्फ उसके पति और बच्चों को ही जोर का झटका नहीं दिया है, बल्कि अंजू को जाननेवाला हर शख्स, यहां तक कि उसके पिता-भाई और दूसरे रिश्तेदार भी अंजू के इस कदम से हैरान हैं. अंजू के पाकिस्तान पहुंच जाने की खबर सामने आने के बाद जब मीडिया ने उसके पति अरविंद से बात की, तो उसका कहना था कि वो अपने बीवी की इस कदम से जिंदगी के एक ऐसे दोराहे पर खड़ा है, जहां उसे समझ में नहीं आ रहा है कि उसका अगला कदम क्या होना चाहिए? शायद यही वजह है कि उसने इस मामले पर फैसला लेने की जिम्मेदारी अपने मासूम बच्चों पर छोड़ दी है.

Advertisement
Advertisement