scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: 'मार-मार कर ठीक कर दूंगा', पहले नाम पूछा फिर BJP विधायक ने दी धमकी

VIDEO: 'मार-मार कर ठीक कर दूंगा', पहले नाम पूछा फिर BJP विधायक ने दी धमकी

कोरोना वायरस का संक्रमण देश में लगातार फैल रहा है. इस बीच कई क्षेत्रों से एक समुदाय के लोगों के साथ हो रहीं बदसलूकी की खबरें भी लगातार आ रही हैं. भारतीय जनता पार्टी के विधायक बृजभूषण शरण राजपूत ने लखनऊ स्थित अपने आवास से एक सब्जी वाले को भगा दिया. आरोप है कि सब्जी वाला मुस्लिम था और हिन्दू नाम बताकर सब्जी बेच रहा था इसलिए उसे भगा दिया गया.महोबा जिले के चरखारी से भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत लखनऊ के गोमती नगर इलाके में अपने आवास पर थे. वहां जब एक सब्जी वाला आया तो वह बिना किसी पहचान पत्र के था. लेकिन विधायक ने उस सब्जी वाले को इसलिए भगा दिया, क्योंकि वह मुस्लिम था और हिन्दू नाम बताकर सब्जी बेच रहा था. विधायक ने उस सब्जी वाले को फिर कभी उस मोहल्ले में ना आने की धमकी दी है.

A video of Uttar Pradesh Bharatiya Janata Party (BJP) MLA Brij Bhushan Sharan threatening a Muslim vegetable vendor and asking him to not enter the area for identifying himself with a Hindu name, has gone viral.The latest incident comes after a video of BJP MLA Suresh Tiwari from Barhaj constituency went viral. In the video it was is seen that Tiwari was asking people not to buy vegetables from Muslims.

Advertisement
Advertisement