scorecardresearch
 
Advertisement

Omicron Cases Delhi: 'फिर हमें मार्केट बंद करने पड़ेंगे...', Corona के बढ़ते मामलों पर क्या बोले Arvind Kejriwal

Omicron Cases Delhi: 'फिर हमें मार्केट बंद करने पड़ेंगे...', Corona के बढ़ते मामलों पर क्या बोले Arvind Kejriwal

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए दिल्ली में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों को संबोधित करते हुए कहा कि जुलाई में हमने GRAP बनाया था, ताकि साइंटिफिक तरीके से पाबंदियां लगा सकें. दिल्ली में GRAP को लागू करने का निर्णय लिया गया है. केजरीवाल ने ये भी कहा कि बाज़ार और मॉल में भीड़ की तस्वीरें आ रही हैं कि लोगों ने मास्क नहीं पहना है. अब ऐसी तस्वीरें न आएं की मार्केट में भीड़ है, लोग मास्क नहीं पहन रहे वरना बाजार बंद करने पड़ेंगे और उससे आर्थिक दिक्कत होगी.

Amid rising cases of Covid-19 and Omicron variant, the Delhi government on Tuesday decided to enforce 'yellow' alert of the Graded Response Action Plan in the city.

Advertisement
Advertisement