scorecardresearch
 
Advertisement

1 मई से लग पाएगा सबको टीका? सुलझेगी ऑक्सीजन की समस्या? देखें 7 मिनट में प्राइम टाइम

1 मई से लग पाएगा सबको टीका? सुलझेगी ऑक्सीजन की समस्या? देखें 7 मिनट में प्राइम टाइम

1 मई से वयस्क आबादी के कोरोना टीकाकरण का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. लेकिन कई राज्यों जिनमें ज्यादातर कांग्रेस शासित राज्य हैं, उन्होंने 1 मई से टीकाकरण प्रोग्राम को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं. पंजाब, छत्तीसगढ़, राजस्थान जैसे राज्यों की दलील है कि वैक्सीन मैन्यूफैक्चरर उन्हें टीकाकरण शुरू करने के लिए टीके उपलब्ध ही नहीं करवा पाएंगे. उधर, बीजेपी शासित राज्यों की ओर से 1 मई से टीकाकरण की उम्मीद जतायी जा रही है, लेकिन सवाल यही है कि टीका उपलब्ध कैसे हो पाएगा? वहीं, देश में ऑक्सीजन को लेकर किल्लत के बीच ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स विदेशों से भेजे जा रहे हैं. देखें कैसे काम करते हैं ये विदेशों से ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स. ज्यादा जानकारी के लिए देखें 7 मिनट में प्राइम टाइम.

Several states have expressed their inability to start dosing those above 18 from May 1, since vaccine manufacturers have said that adequate supply of vaccines could only be ensured after May 15. The delay in vaccination process has sparked a politics. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement