scorecardresearch
 

दिल्ली: एलजी ऑफिस भी आया कोरोना वायरस की जद में, 13 स्टाफ पॉजिटिव

दिल्ली के एलजी ऑफिस में काम कर रहे कुछ लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे, इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इनके सैंपल लिए. सैंपल रिपोर्ट में 13 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (पीटीआई)
प्रतीकात्मक तस्वीर (पीटीआई)

  • एलजी ऑफिस के 13 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव
  • दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के केस

राजधानी दिल्ली में कोरोना का प्रकोप एलजी ऑफिस तक पहुंच गया है. दिल्ली के उप राज्यापल अनिल बैजल के दफ्तर में 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. लेफ्टिनेंट गवर्नर के ऑफिस ने ये जानकारी दी है.

13 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव

रिपोर्ट के मुताबिक एलजी ऑफिस में काम कर रहे कुछ लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे, इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इनके सैंपल लिए थे. सैंपल रिपोर्ट में 13 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात बरतते हुए एलजी ऑफिस में काम कर रहे कई और लोगों का सैंपल लिया है. इनके सैंपल रिपोर्ट जल्द ही आने वाली है.

इससे पहले 28 मई को एलजी ऑफिस में तैनात एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद अन्य 40 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए थे.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

4 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटव

इस बीच दिल्ली दिल्ली पुलिस के जवान लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. अब आनंद पर्वत के एसएचओ समेत चार पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके संपर्क में आए 10 लोगों को क्वारनटीन किया गया है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

दिल्ली में 20 हजार कोरोना के केस

दिल्ली में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 20 हजार 834 हो गई है. यहां पर अभी 11 हजार 565 सक्रिय केस हैं. 8746 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जबकि इलाज के दौरान 253 लोगों की मौत हो चुकी है. देश भर में कोरोना से पीड़ित कुल मरीजों की संख्या लगभग 2 लाख के पास पहुंच चुकी है.

Advertisement
Advertisement