बंगाल इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद याहिया के मुताबिक राज्य सरकार ने पहले ही लॉकडाउन 21 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. राज्य सरकार ईद-उल-फितर को देखते हुए 25 मई को लॉकडाउन में कुछ छूट दे सकती है.
मोहम्मद याहिया ने पत्र में लिखा है, 'हम आपसे अनुरोध करते हैं कि लॉकडाउन 30 मई तक बढ़ा दिया जाए. हमने बड़ा त्याग किया है, हम एक बार फिर यही करेंगे. हमें उत्सव मनाने की जरूरत नहीं है.'
अमित शाह की चिट्ठी पर वार-पलटवार शुरू, TMC बोली-आखिरकार नींद से जागे गृहमंत्री
लॉकडाउन में न मिले ढील
मोहम्मद याहिया ने लिखा, 'हम मांग करते हैं कि लॉकडाउन में किसी भी कीमत पर 30 मई से पहले ढील नहीं दी जानी चाहिए. चाहे इसके लिए आप केंद्र सरकार सरकार से मांग करें. मुस्लिम नेतृत्व आपके प्रशासन के साथ दृढ़ता के साथ खड़ा है.'
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
सभी मुस्लिम नेताओं को भेजी गई चिट्ठी
इस पत्र को राज्य के सभी मुस्लिम नेताओं को भेजा गया है. पश्चिम बंगाल वक्फ बोर्ड, बंगाल चैप्टर ऑफ जमात-ए-इस्लामी हिंद और जमात-ए-उलेमा हिंद, पश्चिम बंगाल हाजी कमेटी और अन्य मुस्लिम संस्थाओं को भी यह पत्र भेजा गया है.