देश में कोरोना वायरस के कारण संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं. दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि रोहिणी इलाके से 44 वर्षीय दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. पुलिस के मुताबिक उन्हें बुधवार दोपहर करीब 3.40 बजे सूचना मिली कि रोहिणी में एक हेड कांस्टेबल का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव मिला है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि कोरोना से पॉजिटिव पाया गया हेड कॉन्स्टेबल इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 में विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय में तैनात थे. उनका टेस्ट शनिवार को बाबा साहेब अंबेडकर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में किया गया था.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस आम सर्दी-जुकाम से कितना अलग? ये होते हैं लक्षण
अस्पताल के जरिए हेड कॉन्स्टेबल को सूचित किया गया कि उनका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. बाद में एम्बुलेंस से शाम 7 बजे उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल के परिवार को क्वारनटीन कर दिया गया है.
ट्रैफिक पुलिस एएसआई भी पॉजिटिव
इससे पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गया. बुखार की शिकायत के बाद पिछले हफ्ते ही उसका टेस्ट किया गया था. 7 अप्रैल को आई रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव निकला. फिलहाल उसे एम्स में शिफ्ट किया गया है. साथ ही उसके परिवार को होम क्वारनटीन किया गया है.