कोरोना वायरस के चलते देश में लगे 21 दिनों के लॉकडाउन के कारण लोगों को घरों में रहने को कहा गया है. जो भी इस लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहा है उसे कड़ी सज़ा दी जा रही है और इस बीच कई बार पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया जहां पुलिस ने उल्लंघन करने वाले लोगों पर डंडे बरसाए. लेकिन इस छवि से इतर उत्तर प्रदेश और नोएडा की पुलिस बरेली की रहने वाली एक महिला के लिए फरिस्ते के तौर पर आई.
बरेली की रहने वाली तमन्ना अली खान नौ महीने की गर्भवती थी और उनके पति नोएडा में थे, ऐसे में पुलिस एक्टिव हुई और पति-पत्नी को मिलवाया और तमन्ना को अस्पताल पहुंचाया. बुधवार को तमन्ना ने एक बेटे को जन्म दिया और अब पुलिस अधिकारी के नाम पर ही अपने बेटे का नाम रख दिया.
ये हैं तमन्ना अली, 9 महीने की गर्भवती तमन्ना के पति लाकडाउन के चलते नोेएडा में थे, वे बरेली में अकेली, उन्हें प्रसव पीड़ा हुई,तमन्ना ने वीडियो बना सोशल मीडिया पर डाला, मीडिया से जानकारी मिलते ही @myogiadityanath सरकार ने मदद के आदेश दिए,पुलिस ने डिलेवरी कराई और पति को घर भी ले आई pic.twitter.com/61pzahsUTZ
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) March 26, 2020
क्या है पूरा मामला???
दरअसल देश में लॉकडाउन लागू होने के वजह से जो जहां पर है वहां पर ही थम गया है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के बरेली की रहने वाली तमन्ना अली खान जो कि गर्भवती थीं, उन्होंने एक वीडियो जारी किया. अपने वीडियो में उन्होंने बताया कि वह नौ महीने की गर्भवती हैं, लेकिन उनके पति अनीस खान कामकाज की वजह से नोएडा में हैं. तमन्ना अली ने अपने इस वीडियो में अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन के बीच उनके पति को आने दें, क्योंकि अभी उन्हें काफी जरूरत है. इस वीडियो के सामने आने के बाद बरेली के एसएसपी ने तमन्ना से फोन पर बात की और अस्पताल भिजवाने में मदद की.
दूसरी ओर बरेली पुलिस ने नोएडा पुलिस से संपर्क किया और तमन्ना के पति को ढूंढने में मदद की. दोनों शहरों की पुलिस ने तमन्ना के पति को ढूंढा जिसके बाद उन्हें बरेली अपनी पत्नी के पास पहुंचाया गया. बुधवार को तमन्ना ने एक बेटे को जन्म दिया. नोएडा पुलिस के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने तमन्ना के पति को बरेली पहुंचाने में मदद की, इसी वजह से तमन्ना ने अपने बेटे का नाम भी रणविजय ही रख दिया.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
खाकी में भगवान...
इस पूरे मामले को लेकर तमन्ना अली खान कहती हैं, 'मैं अपने जीवन में पुलिस प्रशासन का एहसान कभी भूल नहीं पाऊंगी. एक दिन पहले मैं जितना दुखी और परेशान थी, आज मैं उतनी ही खुश हूं. बरेली और नोएडा पुलिस की मदद से मेरे शौहर पास में है और मेरी गोद में एक दिन का बेटा है. तमन्ना ने कहा कि खाकी में उनके लिए खुद भगवान आए.
इस मामले को लेकर नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने कहा कि जब उनके संज्ञान में ये मामला आया तो वो तुरंत तमन्ना के पति की लोकेशन पर पहुंचे. उनके बरेली जाने की व्यवस्था की गई और जल्द से जल्द उन्हें रवाना किया गया. गौरतलब है कि बीते कई दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों से पुलिसकर्मियों की ऐसी कई तस्वीरें सामने आई हैं, जो उनकी छवि बिगाड़ रही हैं ऐसे में अन्य पुलिसकर्मियों को भी नोएडा और बरेली पुलिस से प्रेरणा लेनी चाहिए.
कोरोना वायरस पर आजतक का व्हाट्सएप बुलेटिन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें...