scorecardresearch
 

असम सरकार का आदेश, स्कूल 50 फीसदी फीस कम करे, शिक्षकों को भी दी राहत

राज्य सरकार ने स्कूल को आदेश दिया है कि स्कूल में काम करने वाले किसी भी शिक्षक या स्टाफ के पैसे ना काटे जाएं. शिक्षा मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि अगर कोई स्कूल सरकारी आदेश की अवहेलना करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
X
असम सरकार का महत्वपूर्ण फैसला (फाइल फोटो)
असम सरकार का महत्वपूर्ण फैसला (फाइल फोटो)

  • मार्च महीने के लिए स्कूल आधी फीस ही ले
  • शिक्षकों और स्टाफ को दे पैसे, नहीं तो होगा एक्शन

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में सभी स्कूल भी बंद है. असम सरकार ने बुधवार को निजी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के माता-पिता को बड़ी राहत दी है. सरकार के नए फैसले के मुताबिक सभी निजी स्कूल छात्रों से 50 फीसदी कम फीस लेगा. यानी कि छात्रों को अब तय फीस का आधा ही स्कूल को देना पड़ेगा. यह आदेश मार्च महीने के लिए जारी किया गया है.

आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर किसी छात्र ने मार्च महीने का पूरा पैसा जमा कर दिया है तो भी उससे फीस की आधी राशि ही ली जाएगी. बाकी के पैसे अगले महीने की फीस में एडजस्ट होगी. यह आदेश प्री-प्राइमरी से 12वीं तक के बच्चों की फीस पर लागू होगा.

Advertisement

वहीं इन स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए भी सरकार ने बड़ी राहत दी है. राज्य सरकार ने स्कूल को आदेश दिया है कि स्कूल में काम करने वाले किसी भी शिक्षक या स्टाफ के पैसे ना काटे जाएं.

असम के शिक्षा मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि अगर कोई स्कूल सरकारी आदेश की अवहेलना करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत संबंधित संस्थानों को बंद कर दिया जाएगा.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

उन्होंने निर्देश जारी करते हुए कहा, 'कोई भी स्कूल राज्य सरकार की अनुमति के वगैर स्कूल की फीस में इजाफा भी नहीं कर सकता है. साथ ही कोई भी निजी स्कूल, काम करने वाले शिक्षक और स्टाफ की सैलरी भी नहीं काट सकता.

बता दें, पूर्वोत्तर राज्यों में असम में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. असम में अब तक कोरोना के 35 मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण के चलते एक की मौत हो चुकी है. हालांकि, 19 लोग कोरोना से ठीक होकर घर जा चुके हैं, ऐसे में 16 कोरोना पॉजिटिव केस ही बचे हुए हैं. असम के 33 में से 11 जिलों में ही संक्रमण का असर दिखा है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

देश में कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या 20 हजार के करीब पहुंच गई है. देश में कोरोना केस का कुल आंकड़ा 19 हजार 885 हो गया है. इनमें एक्टिव केस की तादाद 15 हजार 474 है, जबकि कोरोना से देश में अब तक 640 लोगों की मौत हो चुकी है. 3 हजार 870 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर करीब 50 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement
Advertisement