अब इन लोगों की सरकार से यह गुहार है कि आए दिन हमारे गांव की प्रशंसा कोई न कोई करता रहता है. पटियाला की सांसद परनीत कौर ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गांव की सरपंच को इनके काम की बहुत प्रशंसा की थी. लेकिन अब इनका सरकार से कहना है कि हमें राशन और मेडिकल सुविधा मुहैया करवाईं जाएं ताकि आने वाले समय में गांव वालों को इस लॉकडाउन का पालन करते हुए कहीं बाहर जाना न पड़े.