फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया की सरकार के पास कोरोना वायरस की टेस्टिंग किट हैं और उन्हें इसे इस्तेमाल करना भी आता है लेकिन इसकी संख्या पर्याप्त नहीं है इसलिए अधिकारी सभी संगठनों से मदद मांग रहे हैं. हालांकि, चीन से लगी सीमा बंद होने की वजह से गैर-सरकारी संगठनों के लिए उत्तर कोरिया तक मदद पहुंचाना मुश्किल हो रहा है.