शेयर बाजार (Share Market) एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाने के लिए दहलीज पर पहुंच गया है. पिछले एक साल से शेयर बाजार एक दायरे में कारोबार कर रहा है. जबकि पिछले एक हफ्ते से निफ्टी 18000 के ऊपर बना हुआ है. पिछले एक साल में उतार-चढ़ाव के दौरान कई अच्छे स्टॉक्स में करेक्शन देखने को मिले हैं.
शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि जब बाजार में गिरावट आए तो होशियारी से उस वक्त सही स्टॉक को चुनने का भी मौका होता है. ताकि बाजार में तेजी आने पर बेहतर रिटर्न (Return) मिल सके. अगर आप ही शेयर बाजार में निवेश (Invest in Stock Market) के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक्सपर्ट के सुझाए ये 5 स्टॉक्स लेकर आए हैं.
मार्केट एक्सपर्ट और tradeswift के डायरेक्टर संदीप जैन का कहना है कि धैर्य रखने पर शेयर बाजार पैसा बनाकर देता है. इसलिए निवेश का नजरिया हमेशा लंबा होना चाहिए. उन्होंने बताया कि अगर निवेशक 2 से 3 साल के लिए शेयर बाजार में पैसे लगाना चाहते हैं तो फिर उनके लिए ये 5 स्टॉक्स विकल्प हो सकते हैं. संदीप जैन ने लंबी अवधि के निवेशकों के लिए ये 5 स्टॉक्स सुझाए हैं.
Hero Motocorp: इस टू-व्हीलर कंपनी में तेज ग्रोथ की संभावना है. कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर भी फोकस कर रही हैं. फिलहाल Hero Motocorp के शेयर 2680 रुपये का है. पिछले एक साल से ये शेयर एक दायरे में कारोबार कर रहा है. संदीप जैन की मानें तो लंबी अवधि के निवेशक इस शेयर में दांव लगा सकते हैं.
Panama Petrochem: पेट्रोलियम स्पेशलियटी प्रोड्क्टस क्षेत्र की अग्रणी कंपनी Panama Petrochem लिमिटेड के शेयर खरीद सकते हैं. एक्सपर्ट संदीप जैन का कहना है कि अगर नजरिया लंबा है तो फिर इस शेयर में निवेश कर सकते हैं. फिलहाल एक शेयर की 359 रुपये है और एक साल में शेयर ने करीब 40 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Star Cement: सीमेंट सेक्टर में आगे तेजी का अनुमान है, अगर इस सेक्टर में 2 से 3 साल के लिए पैसे लगाना चाहते हैं तो फिर Star Cement के शेयर खरीद सकते हैं. स्टार सीमेंट के एक शेयर की कीमत करीब 102 रुपये है. पिछले एक साल में इस स्टॉक ने मामूली 7 फीसदी का रिटर्न दिया है.
GSFC: Gujarat State Fertilizers & Chemicals Limited के शेयर पिछले 6 महीने से करेक्शन के दौर से गुजर रहा है. इस स्टॉक ने 6 महीने में 24 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. मौजूदा समय में शेयर 120 रुपये का है. हालांकि इस कंपनी में आगे ग्रोथ की संभावना है. एक्सपर्ट के नजरिये से इस शेयर में लंबी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं.
DCM Shriram Industries Limited: पिछले एक साल में इस स्टॉक ने निवेशकों को निराश किया है. शेयर में करीब 21 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, फिलहाल DCM Shriram Industries के शेयर 70.60 रुपये है. संदीप जैन का कहना है कि 3 साल की अवधि लेकर इसमें फिलहाल दांव लगा सकते हैं.
(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)