देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए नई स्कीम शुरू की है, जिसका नाम 'हर घर लाखपति' (Har Ghar Lakhpati) है. ये एक रेकरिंग डिपॉजिट यानी RD स्कीम है. इसके जरिए हर महीने छोटी-छोटी सेविंग करते हुए निवेशक मोटा फंड जमा कर सकता है. इसमें सीनियर सिटिजंस को और भी ज्यादा फायदा होने वाला है, क्योंकि आम निवेशकों से ज्यादा ब्याज उन्हें मिलने वाला है.
छोटी सेविंग्स और बड़ा फंड
ये स्कीम खासतौर पर उन निवेशकों को ध्यान में रखकर शुरू की गई है, जो हर महीने एक निश्चित अमाउंट इस हर घर लखपति RD Account में जमा कर, उसके जरिए बड़ा फंड जुटाने का प्लान बना रहे हैं. इस आरडी स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 3 से 10 साल है. मतलब साफ है कि SBI की इस योजना में निवेशक 3 साल की अवधि से लेकर 10 साल की अवधि तक पैसों का निवेश कर सकते हैं. छोटी-छोटी बचत मैच्योरिटी पर ब्याज के साथ एक बड़े अमाउंट के तौर पर निवेशक को मिल जाती है. जिसका उपयोग बच्चों की पढ़ाई-लिखाई या अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है.
10 साल के बच्चे का भी खुल सकता है खाता
'हर घर लखपति' स्कीम में अकाउंट खोलने की आयु सीमा के बारे में बात करें, तो बच्चों से लेकर सीनियर सिटिजंस तक इस योजना में अपना खाता आसानी से ओपन करा सकता हैं. योजना की नियम व शर्तों पर गौर करें, तो इसमें 10 साल या उससे अधिक के ऐसे बच्चे जो अपना साइन कर सकते हैं, वो पात्र हैं, जबकि छोटे बच्चों का खाता माता-पिता या कानूनी अभिभावक के साथ खोला जा सकता है.
7.25% तक का मिल रहा ब्याज
बात करें, SBI की इस स्पेशल आरडी स्कीम में निवेश पर मिलने वाले ब्याज के बारे में तो, ये ग्राहकों और मैच्योरिटी पीरियड के हिसाब से अलग-अलग हैं. दरअसल आम निवेशक को इस स्कीम में 6.75 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जा रहा है, जबकि सीनियर सिटिजंस को हर घर लखपति योजना में निवेश पर 7.25 फीसदा जोरदार ब्याज दिया जा रहा है. अगर एसबीआई का कर्मचारी इस स्कीम में निवेश करता है, तो उसे 8 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है.
ऐसे जुटा सकते हैं 1 लाख रुपये
यहां बता दें कि स्टेट बैंक ने इस योजना को इस उद्देश्य के साथ शुरू किया है कि लोग हर महीने छोटी-छोटी बचत करते हुए बड़ा फंड जुटा सकें. अगर कोई निवेशक 1 लाख रुपये जुटाना चाहता है और वो 3 साल की मैच्योरिटी चुनता है, तो फिर उसे तीन सालों तक 2,500 रुपये प्रति माह की सेविंग करनी होगी. ऐसे में ब्याज मिलाकर उसे मैच्योरिटी पर 1 लाख रुपये मिलेंगे.
अब मान लीजिए कि ग्राहक 10 साल का मैच्योरिटी पीरियड सेलेक्ट करता है, जो फिर उसे हर महीने महज 591 रुपये निवेश करना होगा. SBI Har Ghar Lakhpati RD Scheme में ग्राहक द्वारा भरी जाने वाली मासिक किस्त का कैलकुलेशन अकाउंट ओपन कराते समय लागू की गई ब्याज दर के आधार पर किया जाएगा. इस योजना में अकाउंट ग्राहक अपनी नजदीकी SBI ब्रांच में जाकर खुलवा सकते हैं.
किस्त छूटने पर इतनी पेनाल्टी
अगर हर महीने खाते में जमा होने वाली किस्त लेट होती है, तो फिर इसमें पेनाल्टी का भी प्रावधान किया गया है. स्कीम के तहत 100 रुपये पर 1.50 से 2 रुपये की लेटफीस अप्लाई हो सकती है. वहीं एक बात का खास ध्यान रखना जरूरी है कि अगर कोई निवेशक लगातार 6 किस्तें नहीं भरता है, तो फिर उसका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा और जमा राशि को उसके सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.