scorecardresearch
 

समझ लीजिए ये क्या चीज है NVIDIA, रिलायंस से 22 गुना बड़ी... मुकाबले में भारत की इकोनॉमी भी कम!

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी NVIDIA ने पिछले 15 वर्षों में अपने निवेशकों को मालामाल किया है. औसत रिटर्न सालाना (CAGR) करीब 70 फीसदी रहा है. 2013 से अब तक केवल दो साल ऐसे रहे हैं, जब NVIDIA के शेयर ने निगेटिव रिटर्न दिया है.

Advertisement
X
NVIDIA Market Cap hits 4 trillion dollar
NVIDIA Market Cap hits 4 trillion dollar

इतिहास बना, ऐसा इतिहास बना जो आसान था. दरअसल, चिप बनाने वाली कंपनी NVIDIA ने इतिहास रच दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा का हो गया है. तीन देश अमेरिका, चीन और जर्मनी को छोड़ दें, तो NVIDIA का मार्केट कैप बाकी किसी से भी देश की इकोनॉमी से ज्यादा है. भारत लगातार दुनिया की चौथी इकोनॉमी बनने की कोशिश में है, भारत की इकोनॉमी भी फिलहाल NVIDIA से मार्केट कैप से कम है.

जीडीपी के हिसाब से देखें तो अमेरिका की GDP की साइज 29 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा है, दूसरे नंबर पर चीन की जीडीपी करीब 18.7 ट्रिलियन डॉलर की है. तीसरे नंबर पर जर्मनी की जीडीपी की साइज 4.66 ट्रिलियन, जबकि जापान की इकोनॉमी 4.29 ट्रिलियन डॉलर की है, उसके बाद अब NVIDIA का मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर का है, जबकि छठे पायदान पर भारतीय इकोनॉमी 3.91 ट्रिलियन डॉलर के साथ है. 

रिलायंस 22 गुना बड़ी कंपनी है NVIDIA

अगर इस तरह से देखें तो भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) है, जिसका मार्केट कैप फिलहाल 20.53 लाख करोड़ रुपये है, लेकिन RIL के मुकाबले करीब 22 गुना ज्यादा मार्केट कैप NVIDIA का है, जबकि भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS के मार्केट कैप से 37 गुना ज्यादा NVIDIA का मार्केट कैप है. यानी टीसीएस से 37 गुना बड़ी कंपनी NVIDIA है. 

Advertisement

बता दें, NVIDIA ने 4 ट्रिलियन डॉलर का सफर बहुत तेजी से पूरा किया है. मई 2023 में NVIDIA ने 1 ट्रिलियन डॉलर का लेवल पार किया था, उसके ठीक 9 महीने बाद ही फरवरी 2024 में NVIDIA का मार्केट कैप बढ़कर 2 ट्रिलियन डॉलर हो गया, और अगले महज 4 महीने में ही NVIDIA का मार्केट कैप 1  ट्रिलियन बढ़ गया, यानी जून 2024 में NVIDIA का मार्केट कैप बढ़कर 3 ट्रिलियन डॉलर हो गया, और अब करीब एक साल बाद जुलाई- 2025 में 4 ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप हो गया है. 

NVIDIA कंपनी के बारे में 

सबसे पहले आपको बता दें कि NVIDIA कंपनी की नींव 1993 में रखी गई थी और इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया में है, यह कंपनी चिप बनाने से लेकर ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स (GPUs), सिस्टम-ऑन-चिप यूनिट्स (SoCs), और AI सेक्टर में बड़ी भूमिका निभा रही है. 

पिछले 15 वर्षों में NVIDIA ने अपने निवेशकों को भी मालामाल किया है. औसत रिटर्न सालाना (CAGR) करीब 70 फीसदी रहा है, साल 2013 से अब तक केवल दो साल ऐसे रहे हैं, जब NVIDIA के शेयर ने निगेटिव रिटर्न दिया है. साल 2018 और 2022 में NVIDIA के स्टॉक से निगेटिव रिटर्न जेनरेट हुआ था, जबकि पिछले कई साल इसने 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. 

Advertisement
  साल  शेयर प्राइस (USD)  सालाना रिटर्न 
  2015      3.05      65.76%
  2016     10.63      248.69%
  2017     19.33     81.84%
  2018     13.34    -30.98%
  2019      23.81      78.49%
  2020      58.07     143.91%
  2021      33.32     125.08%
  2022      30.07     -9.75%
  2023      50.39     67.55%
  2024     134.81     167.53%
  2025     162.88     18% (अबतक)

 
गौरतलब है कि साल 2015 तक NVIDIA मुख्य रूप से अपनी GeForce GPUs के लिए जानी जाती थी, जो गेमिंग और वर्कस्टेशन PC बाजारों में हावी थीं और इसकी आय का 82% हिस्सा थीं. कंपनी की आय 2016 में 5 बिलियन डॉलर थी, जो 2019 बढ़कर में 11.7 बिलियन डॉलर हो गई. इस दौरान कंपनी ने AI रिसर्च में बड़ा निवेश किया है, और भविष्य के आधार को मजबूत किया. 

2018–2020 के बीच AI और डेटा सेंटर पर फोकस
साल2018 तक, NVIDIA ने AI और डेटा सेंटर्स की ओर रुख करना शुरू किया, क्योंकि इसने मशीन लर्निंग और हाई-परफॉर्मेंस कम्प्यूटिंग में GPUs की संभावनाओं को पहचाना. 2020 में Mellanox Technologies का 6.9 बिलियन डॉलर में अधिग्रहण करके NVIDIA ने अपनी डेटा सेंटर क्षमताओं को मजबूत किया, जिससे AI वर्कलोड के लिए हाई-स्पीड नेटवर्किंग संभव हुई. 

Advertisement

साल 2021 से 2023 के बीच  NVIDIA ने AI बढ़ाने को बड़ी भूमिका निभाई. क्योंकि इसकी GPUs ने डेटा सेंटर्स, वैज्ञानिक अनुसंधान, और जेनेरेटिव AI मॉडल्स को मजबूत ताकत दी. इस बीच NVIDIA की डेटा सेंटर आय 2023 में 15 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई, जो इसकी कुल आय का 56% थी. इस दौरान NVIDIA ने स्वास्थ्य सेवा (Clara AI) और ऑटोनॉमस ड्राइविंग (DRIVE Hyperion) में भी निवेश बढ़ाया. 

साल 2024 से 2025 के अब तक, NVIDIA ने AI हार्डवेयर में वैश्विक नेतृत्व हासिल कर लिया. इसकी Blackwell GPU आर्किटेक्चर ने AI प्रशिक्षण और अनुमान में नई ऊंचाइयों को छुआ. डेटा सेंटर आय 2025 में अनुमानित 30 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई, जो कुल आय का 60% से अधिक थी. इस दौरान साल जून 2024 में कंपनी की बाजार पूंजीकरण 3 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गई. और फिर जुलाई 2025 में कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 4 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया है. 

NVIDIA के भविष्य की बात करें तो अभी भी दुनियाभर बड़े से बड़े एक्सपर्ट्स NVIDIA के कारोबार को लेकर उत्साहित हैं. और शेयर में निवेश की सलाह दे रहे हैं.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement