scorecardresearch
 

सरकार द्वारा सीमा तय करने से 40 प्रतिशत सस्ती हुईं 126 दवाइयां

सरकार द्वारा 530 जरूरी दवाइयों की कीमतों की सीमाएं तय करने के बाद 126 दवाइयां 40 प्रतिशत तक सस्ती हो चुकी हैं. इस बात की जानकारी शुक्रवार को संसद को दी गई.

Advertisement
X
संसद में सरकार ने दी जानकारी
संसद में सरकार ने दी जानकारी

सरकार द्वारा 530 जरूरी दवाइयों की कीमतों की सीमाएं तय करने के बाद 126 दवाइयां 40 प्रतिशत तक सस्ती हो चुकी हैं. इस बात की जानकारी शुक्रवार को संसद को दी गई.

530 दवाइयों की अधिकतम कीमतें तय
रसायन और ऊर्वरक राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहिर ने राज्यसभा को बताया, 'नैशनल फार्मासूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी ने 530 दवाइयों की अधिकतम कीमतें तय कर दी हैं.' उन्होंने बताया कि जिन 530 दवाइयों के अधिकतम दाम तय हुए हैं उनमें 126 की कीमतों में 40 प्रतिशत से ज्यादा की कमी आई है जबकि 34 दवाइयां 35 से 40 प्रतिशत तक सस्ती हो गईं.

15 से 35 फीसदी तक सस्ती हुईं दवाएं
हंसराज अहिर ने कहा कि दवाइयों की कीमतों पर नजर रखने वाली संस्था ने 26 दवाइयों की कीमतें 30 से 35 प्रतिशत जबकि 49 दवाइयों की कीमतें 25 से 30 प्रतिशत कम कर दी हैं. उनके मुताबिक, 65 दवाइयों की कीमतें 20 से 25 प्रतिशत कम हुई हैं, वहीं 43 दवाइयां 15 से 20 प्रतिशत तक सस्ती हो चुकी हैं.

Advertisement

नए नियमों का असर
रसायन और ऊर्वरक राज्य मंत्री ने कहा कि 57 दवाइयों की कीमतों में 10 से 15 प्रतिशत, 50 दवाइयों की कीमतों में 5 से 10 प्रतिशत जबकि 80 दवाइयों की कीमतों में 0 से 5 प्रतिशत तक की कमी आई है.

Advertisement
Advertisement