पिछले महीने ही चर्चित NBFC बजाज हाउसिंग फाइनेंस की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई. निवेशकों को लिस्टिंग के मौके जोरदार मुनाफा हुआ था, उसके बाद भी शेयर में कई दिनों तक तेजी जारी रही. लेकिन अब अनुमान लगाया जा रहा है कि शेयर की चाल पर ब्रेक लग सकता है.
ब्रोकरेज फर्म HSBC ने Bajaj Housing Finance के शेयर को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. जिसमें अनुमान लगाया गया है कि शेयर में आगे चलकर 27 फीसदी की गिरावट आ सकती है.
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में 27% गिरावट संभव
दरअसल, ब्रोकरेज HSBC ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड पर कवरेज शुरू किया है, और अब इसके टारगेट प्राइस को घटाकर 110 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. यह बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर के 3 अक्टूबर को बीएसई पर बंद भाव से 27 प्रतिशत कम है.
वहीं 4 अक्टूबर को बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर BSE पर कारोबार के अंत में मामूली तेजी के साथ 150.65 रुपये पर बंद हुआ. यह लिस्टिंग डे 16 सितंबर को शेयर के क्लोजिंग प्राइस से 8.6 प्रतिशत कम है. हालांकि शेयर अपने आईपीओ प्राइस 70 रुपये से 115 फीसदी ज्यादा है.
ब्रोकरेज ने कहा कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस की मौजूदा वैल्यूएशन वित्त वर्ष 2026 के लिए प्राइस-टू-बुक वैल्यू का 5.5 गुना और वित्त वर्ष 2026 के लिए प्राइस-टू-अर्निंग्स का 44 गुना है. यह कंपनी के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) और आय में वृद्धि की उम्मीदों को दर्शाता है.
EPS ग्रोथ में कमी संभव
इस बीच जुलाई-सितंबर तिमाही में बजाज हाउसिंग फाइनेंस का AUM पिछले साल की तुलना में 26% की बढ़ोतरी के साथ 1 लाख करोड़ के निशान को पार कर गया है.
ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस का RoA अपने पीक पर है और इसके AUM में धीमी वृद्धि, इसके नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) पर दबाव और नॉर्मलाइज्ड क्रेडिट कॉस्ट के कारण इसकी प्रति शेयर आय (EPS) ग्रोथ धीमी होगी.
आय में मंदी के अलावा HSBC, बजाज हाउसिंग फाइनेंस की वैल्यूएशंस के लिए दो अन्य खतरे देखती है. कंपनी की वर्तमान वैल्यूएशन 10% लॉन्ग टर्म ग्रोथ और 17% रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) का संकेत दे रही है, जबकि HSBC 14.6% RoE का अनुमान लगा रही है. HSBC के अनुसार, दूसरा बड़ा जोखिम बड़े NBFC कॉम्पिटीटर्स हैं, जिनका RoE अधिक है, ग्रोथ आउटलुक स्थिर है और वैल्यूएशन में भारी छूट बेहतर विकल्प हैं.
बता दें, Bajaj Housing Finance Share सितंबर महीने के पहले हफ्ते को शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे. इसकी लिस्टिंग प्राइस बैंड की तुलना में 114.29 फीसदी प्रीमियम पर हुई थी और 70 रुपये प्राइस बैंड वाले इस स्टॉक ने 150 रुपये की वैल्यू पर मार्केट डेब्यू किया था.
(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)