scorecardresearch
 

Gold Rate: 1500 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ सोना... हफ्तेभर में बड़ी गिरावट, देखें लेटेस्ट गोल्ड रेट

Gold Rate Fall: सोने की कीमतों में बीते सप्ताह बड़ी गिरावट आई है और ये एमसीएक्स से लेकर घरेलू मार्केट तक में सस्ता हो गया है. 24 कैरेट सोने का दाम MCX पर 1500 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा कम हो गया है.

Advertisement
X
एमसीएक्स से घरेलू मार्केट तक में सस्ता हुआ सोना (Photo: ITGD)
एमसीएक्स से घरेलू मार्केट तक में सस्ता हुआ सोना (Photo: ITGD)

सोने की कीमतों (Gold Rate) में बीते सप्ताह तगड़ी गिरावट आई है और ये मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज से लेकर घरेलू मार्केट तक में सस्ता (Gold Price Fall) हो गया है. एमसीएक्स (MCX) पर पिछले सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार से आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार तक 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट 1500 रुपये से ज्यादा कम हो गया है. वहीं घरेलू मार्केट में भी 24 Karat Gold Rate समेत अन्य क्वालिटी के सोने में गिरावट आई है.   

एमसीएक्स पर गोल्ड का ये रेट 
सबसे पहले बात करते हैं एमसीएक्स पर गोल्ड रेट (MCX Gold Rate) के बारे में, तो बीते सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को 5 अगस्त की एक्सपायरी वाले 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट 99,328 रुपये था, जो कि शुक्रवार तक कम होकर 97,806 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. सिर्फ 25 जुलाई को ही इसमें 920 रुपये प्रति 10 ग्राम की तगड़ी गिरावट आई. वहीं सप्ताह के पांच कारोबारी दिनों में ये 1522 रुपये तक सस्ता हुआ है. 

घरेलू मार्केट में भी सस्ता हुआ सोना
घरेलू मार्केट में हफ्तेभर में सोने की कीमतों में हुए बदलाव (Gold Rate Weekly Change) की बात करें, तो इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट IBJA.Com के मुताबिक, 21 जुलाई को यहां पर 10 ग्राम 999 शुद्धता वाला सोना 98,896 रुपये का था, जो कि बीते शुक्रवार को 98,390 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इस हिसाब से देखें, तो घरेलू मार्केट में गोल्ड 506 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है. अन्य क्वालिटी के Gold Rates पर नजर डालें, तो...

Advertisement

क्वालिटी        गोल्ड रेट्स (प्रति 10 ग्राम)

  • 22 कैरेट        96,030 रुपये/10 ग्राम
  • 20 कैरेट        87,570 रुपये/10 ग्राम
  • 18 कैरेट        79,690 रुपये/10 ग्राम
  • 14 कैरेट        63,460 रुपये/10 ग्राम

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स की वेबसाइट पर अपडेट किए जाने वाले गोल्ड रेट देश भर में समान होते हैं, लेकिन अगर आप सर्राफा की दुकान से गोल्ड ज्वेलरी (Gold Jewellery) खरीदने जाते हैं, तो इस पर 3 फीसदी जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से देना होता है, जिससे इसकी कीमत में इजाफा हो जाता है और मेकिंग चार्ज हर शहर में अलग-अलग हो सकता है.

ऐसे जांच लें सोने की शुद्धता 
Gold खरीदते समय इसकी शुद्धता के बारे में जान लेना भी आपके लिए जरूरी है और इसका तरीका बेहद ही आसान है. बता दें कि सोने के आभूषण बनवाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट सोने (22 Karat Gold) का यूज किया जाता है और जब आप Gold Jewellery खरीदते हैं, तो उस पर अंकित हॉलमार्क देखकर इसकी शुद्धता के बारे में जान सकते हैं. दरअसल, 24 कैरेट Gold के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 अंकित होता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement