रियल एस्टेट कंसल्टेंट एजेंसी एनारॉक (Anarock) ने देश की महिलाओं के सबसे पसंदीदा इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस को लेकर एक सर्वे किया. इसमें अब तक सबसे पसंदीदा माने जाने वाला सोना (Gold) अब बीते जमाने की बात हो गई. अब महिलाएं रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश (Real Estate Sector Investment) को तरजीह दे रही हैं.
एनारॉक के सर्वे में दिखा इतना फासला
सोने को निवेश निवेश का एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है, लेकिन अब Gold की जगह धीरे-धीरे रियल एस्टेट सेक्टर लेता जा रहा है. एनारॉक के सर्वे में रियल एस्टेट में निवेश करने वाली महिलाओं की तादाद 65 फीसदी रही, जबकि इसकी तुलना में महज 8 फीसदी महिलाओं ने सोना खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है. ऐसे में गोल्ड अब महिलाओं के ओल्ड हो गया और वे निवेश के दूसरे ऑप्शंस को अपना रही हैं, ये कहना गलत न होगा.
सोने से ज्यादा शेयरों मे निवेश पसंद
पीटीआई के मुताबिक, Anarock survey में सामने आया कि Gold सिर्फ रियल एस्टेट से ही पीछे नहीं है, बल्कि स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने वाली महिलाओं की संख्या भी सोने में निवेश करने वाली महिलाओं की तुलना में कहीं ज्यादा है. सर्वे के मुताबिक, 20 फीसदी महिलाएं शेयरों में निवेश को पसंद करती हैं. इन्वेस्टमेंट के अन्य ऑप्शन में 7 फीसदी ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश को पहली पसंद बताया है.
5500 लोग हुए थे Survey में शामिल
एनारॉक सर्वे में करीब 5,500 लोग शामिल हुए थे और इनमें से 50 फीसदी महिलाएं थीं. नतीजों के मुताबिक, 83 फीसदी महिलाएं ऐसी रहीं, जिन्होंने 45 लाख रुपये से ज्यादा कीमत का मकान तलाशने की बात कही. वहीं 36 फीसदी महिलाओं की पसंद 45 से 90 लाख रुपये बजट रेंज का मकान था. इसके अलावा सर्वे में शामिल 27 फीसदी महिलाओं ने 90 लाख से 1.5 करोड़ रुपये और 20 फीसदी ने 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के मकान को अपनी पसंद बताया. सबसे खास बात ये रही कि 45 लाख रुपये से कम कीमत के किफायती मकान खरीदने की इच्छा रखने वाली महिलाओं की संख्या सबसे कम थी.
निवेश के लिए पहली पसंद रियल एस्टेट
Anarock Group उपाध्यझ संतोष कुमार ने कहा कि पिछले एक दशक में काफी बदलाव देखने को मिला है और महिलाओं का रूझान रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश को लेकर बढ़ा है. उन्होंने कहा कि महिलाएं एक प्रमुख रेसिडेंशयल रियल एस्टेट खरीदार के रूप में उभरी हैं. खासकर शहरी केंद्रों में बड़ी संख्या में महिलाएं रियल एस्टेट में इन्वेस्ट कर रही हैं. सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक, इन्वेस्टमेंट के लिहाज से प्रॉपर्टी खरीदने वाली महिलाओं का अनुपात पिछले सर्वे की तुलना में बदला है और यह अब 77:23 पर है, जबकि पहले सर्वे में यह 82:18 था.