अगर आपने अब तक अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक (Aadhaar-PAN Link) नहीं किया है, तो फिर ये खबर आपके लिए हैं. दरअसल, इस जरूरी काम को करने के लिए अब सिर्फ 3 दिन का समय ही बचा है, क्योंकि इस काम को करने के लिए लास्ट डेट 31 दिसंबर तय की गई है. यानी हर हाल में आपको ये काम साल के आखिरी दिन तक पूरी करना है. अगर आप ऐसा करने से चूक जाते तो फिर आपका PAN Card किसी काम का नहीं रहेगा और इसे डिएक्टिवेट किया जा सकता है. इसके बाद आपको कई फाइनेंशियल परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
इन लोगों को करना है PAN-Aadhaar लिंक
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने भारतीय कर कानूनों के तहत पैन-आधार को लिंक करना अनिवार्य किया है. बता दें कि ये Aadhaar-PAN Link प्रोसेस 31 दिसंबर तक उन कार्ड होल्डर्स के लिए जरूरी है, जिन व्यक्तियों का PAN Card 1 अक्टूबर, 2024 से पहले आधार नंबर का उपयोग करके जारी किया गया था. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बीते 3 अप्रैल 2025 की अधिसूचना के माध्यम से स्पष्ट किया है कि ऐसे पैन यूजर्स को इस वर्ष के अंत तक लिंकिंग प्रोसेस पूरा करना होगा.
1 जनवरी से बेकार हो जाएगा पैन!
31 दिसंबर की तय तारीख तक Aadhaar-PAN Link नहीं किया जाता है, तो फिर साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2026 से ऐसे यूजर्स का पैन कार्ड निष्क्रिय किया जा सकता है. इसके अलावा अन्य परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है. इनमें जुर्माना, आयकर रिटर्न दाखिल करने पर प्रतिबंध, रिफंड में देरी और स्रोत पर अधिक टैक्स कटौती शामिल है. इसलिए बेहद जरूरी है कि दूसरे कामों को छोड़कर सबसे पहले इस काम निपटा लें.
PAN-Aadhaar लिंक करना क्यों है जरूरी?
अगर तय डेडलाइन ये आधार से पैन लिंक नहीं किया जाता है और इसके बाद आपका PAN Card निष्क्रिय कर दिया जाता है, तो ये डिएक्टिवेट पैन कार्ड टैक्सपेयर्स को आईटीआर भरने, रिफंड पाने और उन सभी तरह के लेन-देन को पूरा करने से रोक सकता है, जहां पैन अनिवार्य किया गया है. KYC संबंधी समस्याओं के कारण बैंकों, म्यूचुअल फंडों और ब्रोकरों द्वारा सेवाएं निलंबित की जा सकती हैं.
घर बैठे ऐसे करें PAN-Aadhaar लिंक