देश में 20 स्टोर्स चला रही वालमार्ट ने अगले पांच साल में और 50 स्टोर खोलने की योजना बनाई है. ये स्टोर टियर-1 व टियर-2 शहरों में खोले जाएंगे.
वालमार्ट इंडिया के अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी क्रिश अयर ने मुंबई में इंडिया रिटेल फोरम के दौरान कहा, 'हमारी योजना अगले पांच साल में 50 नए स्टोर खोलने की है. सभी नए स्टोर टियर-1 व टियर-2 शहरों में खोले जाएंगे.'
कंपनी ने लखनऊ और हैदराबाद स्थित स्टोर में बी2बी ई-कॉमर्स मॉडल शुरू किया है और उसकी योजना बाकी के 18 स्टोर्स में भी इसे शुरू करने की है.