scorecardresearch
 

भारत में अगले 5 साल में छोटे शहरों में 50 स्टोर खोलेगी वालमार्ट

देश में 20 स्टोर्स चला रही वालमार्ट ने अगले पांच साल में और 50 स्टोर खोलने की योजना बनाई है. ये स्टोर टियर-1 व टियर-2 शहरों में खोले जाएंगे.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

देश में 20 स्टोर्स चला रही वालमार्ट ने अगले पांच साल में और 50 स्टोर खोलने की योजना बनाई है. ये स्टोर टियर-1 व टियर-2 शहरों में खोले जाएंगे.

वालमार्ट इंडिया के अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी क्रिश अयर ने मुंबई में इंडिया रिटेल फोरम के दौरान कहा, 'हमारी योजना अगले पांच साल में 50 नए स्टोर खोलने की है. सभी नए स्टोर टियर-1 व टियर-2 शहरों में खोले जाएंगे.'

कंपनी ने लखनऊ और हैदराबाद स्थित स्टोर में बी2बी ई-कॉमर्स मॉडल शुरू किया है और उसकी योजना बाकी के 18 स्टोर्स में भी इसे शुरू करने की है.

Advertisement
Advertisement