अमेरिकी सांसदों ने वालमार्ट स्टोर कंपनी के बारे में ईमेल सार्वजनिक किया है, जिसमें मैक्सिको में रिश्वत को लेकर कंपनी पर आरोप की जानकारी है.
वालमार्ट के मैक्सिको खंड को लेकर रिश्वत के आरोपों की जांच कर रहे डेमोक्रेटिक सांसद एलिजा ई कमिंगस और हेनरी ए वैक्समेन ने कुछ ईमेल जारी किये. इससे पता चलता है कि वालमार्ट के माइक ड्यूक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को इसके बारे में सूचना दी गयी थी, जबकि अधिकारी इसका खंडन करते रहे हैं.