scorecardresearch
 

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 91 अंक नीचे

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट का रुझान रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 91.32 अंकों की गिरावट के साथ 18,792.87 पर और निफ्टी 35.65 अंकों की गिरावट के साथ 5,658.75 पर बंद हुआ.

Advertisement
X

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट का रुझान रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 91.32 अंकों की गिरावट के साथ 18,792.87 पर और निफ्टी 35.65 अंकों की गिरावट के साथ 5,658.75 पर बंद हुआ.

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 42.02 अंकों की तेजी के साथ 18,926.21 पर खुला और 91.32 अंकों यानी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 18,792.87 पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,082.29 के ऊपरी और 18,756.65 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. भारती एयरटेल (5.99 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.35 फीसदी), एचडीएफसी (2.09 फीसदी), जिंदल स्टील (1.02 फीसदी) और विप्रो (0.99 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई.

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे बजाज ऑटो (4.61 फीसदी), टाटा मोटर्स (4.22 फीसदी), टाटा पावर (4.06 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (3.14 फीसदी) और एलएंडटी (2.85 फीसदी). नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 11.50 अंकों की तेजी के साथ 5,705.90 पर खुला और 35.65 अंकों यानी 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 5,658.75 पर बंद हुआ.

Advertisement

दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,757.75 के ऊपरी और 5,647.95 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई. मिडकैप सूचकांक 65.76 अंकों की गिरावट के साथ 6095.84 पर और स्मॉलकैप 72.50 अंकों की गिरावट के साथ 5,829.10 पर बंद हुआ.

बीएसई के 13 में से तीन सेक्टरों उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.78 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.60 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.27 फीसदी) में तेजी रही. गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे रियल्टी (2.91 फीसदी), बिजली (2.38 फीसदी), पूंजीगत वस्तु ( 2.30 फीसदी), वाहन (2.23 फीसदी) और सार्वजनिक कम्पनियां (1.19 फीसदी).

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 942 शेयरों में तेजी और 1926 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई जबकि 119 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.

Advertisement
Advertisement