scorecardresearch
 

रेल बज़ट घोषणाओं का बज़ट भर है: मुरली मनोहर जोशी

ममता की बज़ट पेश करने के बाद विपक्ष की प्रतिक्रिया में कोई तल्‍खी नहीं दिखा. भाजपा ने भी अपनी प्रतिक्रिया में कोई आ्क्रमकता नहीं दिखाई है. मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि यह बज़ट घोषणाओं का बज़ट है.

Advertisement
X

ममता की बज़ट पेश करने के बाद विपक्ष की प्रतिक्रिया में कोई तल्‍खी नहीं दिखा. भाजपा ने भी अपनी प्रतिक्रिया में कोई आक्रामकता नहीं दिखाई है. मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि यह बज़ट घोषणाओं का बज़ट है.

रेलवे बज़ट में केवल घोषणाएं की गई हैं. उस पर कितना अमल होता है यह तो वक्‍त ही बताएगा. कांग्रेस केवल घोषणा करना जानती है उसे पूरा करना शायद कभी संभव नहीं रहा. महंगाई को लेकर उसकी हाल की घोषणा सबके सामने है. - राजनाथ सिंह, भाजपा पार्टी अध्‍यक्ष

इस रेल बज़ट में ममता बनर्जी और कांग्रेस सरकार ने बिहार की घोर उपेक्षा की हैं. इससे पहले भी बिहार के लिए केवल घोषणाएं होती रही है लेकिन उसे कभी पूरा नहीं किया गया. - शहनवाज हुसैन, भाजपा नेता

ममता बनर्जी ने जो बज़ट पेश की है वह सिर्फ घोषणाओं का बज़ट है. समय के साथ सब पता चल जाएगा कि इसमें कितनी गंभीरता है. - मुरली मनोहर जोशी, भाजपा नेता

Advertisement
Advertisement