उद्योग मंडल एसोचैम ने गुरुवार को भारत बंद के दौरान नोएडा में हुई हिंसा की निंदा की है. एसोचैम ने कहा है कि इस तरह की घटना के बाद निवेशकों में डर बैठ गया है. एसोचैम ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उपनगर में सुरक्षा के बंदोबस्त फौरन कड़े करने की अपील की है.
एसोचैम के महासचिव डी. एस. रावत ने यहां जारी बयान में कहा़ कि भारत बंद के नाम पर कल नोएडा में हुई तोड़फोड़ तथा हिंसा की वारदात की अनदेखी नहीं की जा सकती. प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिये और दोषी लोगों को सजा मिलनी चाहिये.
उन्होंने कहा कि कल हिंसा के दौरान औद्योगिक सम्पत्ति के बड़े पैमाने पर नुकसान के बावजूद पुलिस पूरी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करा सकी है और गुरुवार को भी कुछ जगहों पर झड़पें हुई हैं. मुख्यमंत्री को इसमें हस्तक्षेप करते हुए नोएडा में सुरक्षा प्रबन्ध फौरन कड़े करने के आदेश देने चाहिये.
रावत ने कहा कि वारदात के दौरान जलाई गई कारों तथा औद्योगिक सम्पत्तियों नुकसान पहुंचते हुए मीडिया में आई तस्वीरें देखकर निवेशकों में भय व्याप्त हो गया है. उन्होंने कहा कि अगर फौरन कदम नहीं उठाये गये तो नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में निवेश के माहौल को काफी नुकसान पहुंचेगा.
उन्होंने अगर निवेशकों में सुरक्षा की भावना उत्पन्न नहीं की गई तो इसका सबसे ज्यादा नुकसान रियलिटी क्षेत्र को होगा, क्योंकि तब दिल्ली तथा आसपास से आने वाले निवेशक नोएडा जाने से बचना चाहेंगे.