scorecardresearch
 

इराक में संकट के बीच सोना फिर 28000 रुपये के पार

इराक में संकट गहराने के बीच वैश्विक बाजार में तेजी के चलते समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव एक महीना के बाद फिर 28000 रुपये के स्तर को पार कर गए और 28725 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए.

Advertisement
X
सोना
सोना

इराक में संकट गहराने के बीच वैश्विक बाजार में तेजी के चलते समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव एक महीना के बाद फिर 28000 रुपये के स्तर को पार कर गए और 28725 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए.

कारोबारियों के अनुसार इराक में जारी संघर्ष से वैश्विक बाजार में सोना दो माह के उच्चस्तर को भी पार कर गए. डॉलर की तुलना में रुपये में कमजोर से सोने का आयात महंगा हो गया इसके अलावा स्थानीय आभूषण निर्माताओं की मांग से भी सोने में तेजी को बल मिला.

तेजी का एक अन्य कारण यह भी है कि निवेशकों ने शेयर बाजार से धन निकाल कर सर्राफा बाजार में निवेश किया. औद्योगिक मांग बढ़ने से चांदी की कीमतों में भी उछाल आया और वैश्विक बाजार में सोने के भाव चढ़कर 1322.50 डॉलर प्रति औंस हो गये जो 12 अप्रैल के बाद का उच्चस्तर है.

दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव 28050 रुपये और 27850 रुपये प्रति दस ग्राम मजबूत खुले और लिवाली का लगातार समर्थन मिलने से यह 935 रुपये की तेजी के साथ हफ्ते के अंत में क्रमश: 28725 रुपये और 28525 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए.

Advertisement

इसी प्रकार चांदी तैयार के भाव लगातार लिवाली के चलते सप्ताहांत में 2400 रु. की तेजी के साथ 44900 रु प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 2695 रुपये के उछाल के साथ 44570 रुपये प्रति किलो बंद हुए. चांदी सिक्का के भाव 1000 रुपये की तेजी के साथ 78000-79000 रुपये प्रति सैंकड़ा बंद हुए.

Advertisement
Advertisement