भारतीय शेयर बाजार की लगातार 6 दिन की बढ़त पर मंगलवार को ब्रेक लग गया. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 334.54 अंक (0.85 फीसदी) टूटकर 38,963 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 73.50 (0.63 फीसदी ) अंक लुढ़क कर 11 हजार 588 के स्तर पर रहा.
इन्फोसिस के शेयर में सबसे अधिक गिरावट
इस दौरान सबसे अधिक गिरावट आईटी कंपनी इन्फोसिस के शेयर में देखने को मिली. कारोबार के अंत में करीब 17 फीसदी लुढ़क कर इन्फोसिस (643.30 ) के शेयर 6 साल के निचले स्तर पर पहुंच गए. इस बीच, इन्फोसिस के मार्केट कैप में भी बड़ी गिरावट आई है. मंगलवार को कारोबार के अंत में इन्फोसिस का मार्केट कैप 2,76,300.08 करोड़ था. इससे पहले शुक्रवार को इन्फोसिस का मार्केट कैप करीब 330073 करोड़ रुपये था. इस लिहाज से निवेशकों को 53 हजार 772 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
क्यों इन्फोसिस के शेयर में आई गिरावट?
दरअसल, इन्फोसिस के सीईओ सलिल पारेख और सीएफओ निलांजन रॉय पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. हाल ही में व्हिसलब्लोबर के एक समूह ने इन दोनों पर कम समय में आय और लाभ बढ़ाने के लिए ‘अनैतिक व्यवहारों’ में लिप्त होने की शिकायत की है.
कंपनी के निदेशक मंडल को लिखे पत्र में व्हिसलब्लोबर समूह ने कहा, ‘‘हालिया तिमाहियों में मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा किए गए अनैतिक व्यवहार को हम आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं. कम समय में आय और लाभ को बढ़ाने के लिए इसी तरह के कदम चालू तिमाही में भी उठाए गए हैं.’ इस समूह का दावा है कि आरोपों को साबित करने के लिए ईमेल और वॉयस रिकॉर्डिंग भी मौजूद हैं. इस बाबत व्हिसलब्लोअर समूह ने अमेरिका के नियामक सिक्यूरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को भी एक पत्र लिखा है.
इन्फोसिस के चेयरमैन ने कही ये बात
इस बीच, इन्फोसिस के चेयरमैन नंदन नीलेकणि ने कहा कि कंपनी की ऑडिट समिति सीईओ सलिल पारेख और सीएफओ निलांजन रॉय के खिलाफ व्हिसिलब्लोअर समूह द्वारा लगाए गए आरोपों की स्वतंत्र जांच करेगी. शेयर बाजार को दी सूचना में नीलेकणि ने कहा कि समिति ने स्वतंत्र आंतरिक ऑडिटर ईकाई और कानूनी फर्म शारदुल अमरचंद मंगलदास एंड कंपनी से स्वतंत्र जांच के लिए परामर्श शुरू कर दिया है. नीलेकणि ने बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल के सदस्यों में से एक को 20 और 30 सितंबर 2019 को दो अज्ञात शिकायतें प्राप्त हुईं थीं. बता दें कि कंपनी ने सोमवार को व्हिसिलब्लोअर की शिकायत को ऑडिट समिति के समक्ष पेश करने जानकारी दी थी.