scorecardresearch
 

साईं भक्तों के आए 'अच्छे दिन', सरकार विकसित करेगी हवाई अड्डा

महाराष्ट्र सरकार ने साई भक्तों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए शिरडी के हवाई संपर्क को और विकसित करने के लिए निवेश की योजना बनायी है.

Advertisement
X

महाराष्ट्र सरकार ने साई भक्तों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए शिरडी के हवाई संपर्क को और विकसित करने के लिए निवेश की योजना बनायी है.
गौर रहे शिरडी का साईं मंदिर देश के सबसे अमीर मंदिरों में शुमार है और लाखों लोग यंहा दर्शन के लिए आते है. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार का ये कदम उन सभी को राहत देने वाला है.

शोलापुर, अमरावती के भी बहुरेंगे दिन
इन्द्र देवता की नगरी अमरावती में भी हवाई अड्डों को विकसित किया जायेगा, तो वंही श्री सिद्धरमेश की भूमि शोलापुर में 550 हेक्टेयर के दायरे में नया हवाईअड्डा बनेगा. महाराष्ट्र हवाईअड्डा विकास निगम जल्दी ही भारतीय विमानपत्तन प्राधिकार के साथ एक समझौता करेगा.

इसी तरह शिरडी और अमरावती में मौजूदा हवाई पट्टियों का विस्तार किया जाएगा. एमएडीसी ने इस परियोजना के लिए विशेष उद्देश्यीय इकाई बनाने की योजना बनाई है.

फिलहाल राज्य में 22 हवाईअड्डे हैं लेकिन मुंबई, पुणे, नागपुर और औरंगाबाद जैसे बड़े शहरों से अपेक्षाकृत छोटे शहरों तक विमान सेवा उपलब्ध नहीं है.

Advertisement
Advertisement