scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

SBI मेंं जमा है आपकी बचत? मिलेंगी ये 3 खास सुविधाएं

SBI मेंं जमा है आपकी बचत? मिलेंगी ये 3 खास सुविधाएं
  • 1/7
कोरोना काल में देश के अधिकतर बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी पर ब्याज कम कर दी है. इसका सबसे ज्यादा नुकसान उन लोगों को हुआ है जो रिटर्न या मुनाफे के लिए बैंक में पैसे जमा कराते हैं. ब्याज कम होने से ऐसे लोगों को अब कम मुनाफा​ मिल रहा है.
SBI मेंं जमा है आपकी बचत? मिलेंगी ये 3 खास सुविधाएं
  • 2/7
हालांकि, एसबीआई समेत अधिकतर बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर कुछ खास सुविधाएं भी देते हैं. इसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होती है. आज हम आपको एसबीआई के एफडी पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताएंगे..
SBI मेंं जमा है आपकी बचत? मिलेंगी ये 3 खास सुविधाएं
  • 3/7
— एसबीआई की फिक्स्ड डिपॉजिट पर आप अपनी जरूरत के हिसाब से ब्याज ले सकते हैं. मतलब अगर आपको हर महीने ब्याज चाहिए तो वो मिल जाएगा. वहीं तिमाही आधार पर भी ब्याज लेने की सुविधा है.
Advertisement
SBI मेंं जमा है आपकी बचत? मिलेंगी ये 3 खास सुविधाएं
  • 4/7
—सीनियर सिटीजन को 10,000 रु. से अधिक की जमा राशि पर 0.25% अतिरिक्त ब्याज मिलता है. इसके अलावा एसबीआई ने हाल ही में सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल डिपॉजिट स्कीम की भी शुरुआत की है. इस स्कीम के तहत ब्याज सामान्य डिपॉजिटर्स से ज्यादा मिलेगा. इस स्कीम से जुड़ने की डेडलाइन 30 सितंबर है.
SBI मेंं जमा है आपकी बचत? मिलेंगी ये 3 खास सुविधाएं
  • 5/7
— कम ब्याज दर पर मूल जमा राशि के 90% तक का लोन या ओवरड्राफ्ट की सुविधा ले सकते हैं. अगर आप एफडी पर लोन लेना चाहते हैं तो SBI की वेबसाइट- onlinesbi.com पर जाना होगा और यूजर आईडी और पासवर्ड से यहां लॉग इन करना होगा.

SBI मेंं जमा है आपकी बचत? मिलेंगी ये 3 खास सुविधाएं
  • 6/7
इसके अलावा ग्राहक इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए शाखा से भी संपर्क कर सकता है.
SBI मेंं जमा है आपकी बचत? मिलेंगी ये 3 खास सुविधाएं
  • 7/7
एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक 3 साल से 5 साल तक के लिए डिपॉजिट पर 5.30 फीसदी ब्याज और 5 से 10 साल की अवधि पर 5.40 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
Advertisement
Advertisement