scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

आत्मनिर्भर भारत मुहिम का असर! 18 साल में पहली बार हुआ ये कमाल

आत्मनिर्भर भारत मुहिम का असर! 18 साल में पहली बार हुआ ये कमाल
  • 1/8
मई महीने की बात है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन और कोरोना से डूब रही अर्थव्यवस्था के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया था. इसके साथ ही आत्मनिर्भर भारत अभियान मुहिम की भी शुरुआत की गई. इस मुहिम के बीच जून महीने में देश को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.
आत्मनिर्भर भारत मुहिम का असर! 18 साल में पहली बार हुआ ये कमाल
  • 2/8
दरअसल, जून महीने में ट्रेड सरप्लस की स्थिति रही. 18 साल में ये पहला मौका है जब भारत ट्रेड सरप्लस की स्थिति में है. ट्रेड सरप्लस का मतलब ये हुआ कि भारत ने जून महीने में दूसरे देशों को निर्यात ज्यादा किया है और आयात में रिकॉर्ड कमी आई है. आपको बता दें कि जून में देश अनलॉक मोड में आ गया था और आर्थिक​ गतिविधियां भी सामान्य होने लगी थीं.
आत्मनिर्भर भारत मुहिम का असर! 18 साल में पहली बार हुआ ये कमाल
  • 3/8
किसी भी देश के लिए ट्रेड सरप्लस अच्छी बात होती है. इससे अनुमान लगाया जाता है कि कोई देश कितना निर्भर है. अगर भारत ट्रेड सरप्लस की स्थिति में हैं तो इसका सीधा मतलब यही है कि जून में भारत की विदेशों से निर्भरता कम हुई है. हालांकि, ट्रेड सरप्लस आगे कितने समय तक बना रहता है, ये देखना अहम है.
Advertisement
आत्मनिर्भर भारत मुहिम का असर! 18 साल में पहली बार हुआ ये कमाल
  • 4/8
निर्यात के ज़रिए विदेशी मुद्रा अर्जित होती है जबकि आयात से देश की मुद्रा बाहर जाती है. मतलब ये कि आयात बढ़ने पर व्यापार घाटा भी बढ़ जाता है. इससे देश के अंदर विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आती है.

आपको बता दें कि अप्रैल और मई में आयात में कमी की मुख्य वजह सख्त लॉकडाउन था. इस दौरान कच्चे तेल से लेकर हर मोर्चे पर डिमांड में कमी रही थी, लेकिन जून से स्थिति सामान्य होने लगी है.
आत्मनिर्भर भारत मुहिम का असर! 18 साल में पहली बार हुआ ये कमाल
  • 5/8
आयात कम करने पर जोर- 
वहीं, बीते मई से जून के बीच कई ऐसे फैसले लिए गए हैं, जिससे आयात कम करने पर जोर दिया गया है. इसमें चीन के खिलाफ मुहिम का भी असर पड़ा है.
आत्मनिर्भर भारत मुहिम का असर! 18 साल में पहली बार हुआ ये कमाल
  • 6/8
भारत के विदेशी व्यापार का एक बहुत बड़ा हिस्सा चीन से आयात होता रहा है. लेकिन जून में तनाव के बाद कई चीजों पर आयात शुल्क बढ़ाने से लेकर बहिष्कार पर जोर दिया गया. इस वजह से भी आयात में कमी आई है.
आत्मनिर्भर भारत मुहिम का असर! 18 साल में पहली बार हुआ ये कमाल
  • 7/8
क्या कहते हैं जून के आंकड़े-
ताजा आंकड़ों के मुताबिक जून में आयात में 47.59 प्रतिशत की गिरावट आई है. यह लगातार चौथा महीना है जब आयात कम हुआ है. करंसी के हिसाब से देखें तो जून में भारत ने 21.11 अरब डॉलर का आयात किया है.
आत्मनिर्भर भारत मुहिम का असर! 18 साल में पहली बार हुआ ये कमाल
  • 8/8
हालांकि आयात में गिरावट से ये भी संकेत मिलते हैं कि देश में प्रोडक्शन कम हो रहा है और इस वजह से बाहरी देशों से सामान कम मंगाया जाता है.

निर्यात संगठनों का महासंघ (फियो) के अध्यक्ष शरद कुमार सर्राफ ने कहा, ‘‘ हमें आयात का विश्लेषण करना होगा. आयात में इतनी बड़ी गिरावट से औद्योगिक पुनरूद्धार आने वाले महीनों में प्रभावित हो सकता है.’’
Advertisement
Advertisement