scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

गर्मी से पहले सरकार ने बदले AC से जुड़े नियम, ये होगा फायदा

गर्मी से पहले सरकार ने बदले AC से जुड़े नियम, ये होगा फायदा
  • 1/7
इस साल गर्मी के मौसम में एयर कंडीशनर (AC) खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. दरअसल, सरकार ने AC से जुड़े नियम बदल दिए हैं. इस बदलाव का फायदा आम लोगों को मिलने की उम्‍मीद है. आइए जानते हैं इस बदलाव के बारे में..
गर्मी से पहले सरकार ने बदले AC से जुड़े नियम, ये होगा फायदा
  • 2/7
नए नियम के तहत अब सभी कंपनियों के सभी तरीकों के एसी (AC) में डिफॉल्ट तापमान 24 डिग्री सेट रहेगा. तापमान को 24 डिग्री से ज्यादा और कम किया जा सकता है.
गर्मी से पहले सरकार ने बदले AC से जुड़े नियम, ये होगा फायदा
  • 3/7
इस संबंध में ऊर्जा मंत्रालय ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सभी ब्रैंड्स और सभी प्रकार के स्टार रेटिंग वाले रूम एसी में 24 डिग्री सेल्सियस तापमान डिफॉल्ट सेटिंग के तौर पर रहेगा.
Advertisement
गर्मी से पहले सरकार ने बदले AC से जुड़े नियम, ये होगा फायदा
  • 4/7
इसमें एक से पांच स्टार वाले विंडो के साथ स्प्लिट एसी भी शामिल हैं. सरकार के इस फैसले से बिजली बिल में अच्छी खासी बचत हो सकती है.
गर्मी से पहले सरकार ने बदले AC से जुड़े नियम, ये होगा फायदा
  • 5/7
एक डिग्री तापमान बढ़ाने से कुल बिजली खपत में 6 फीसदी कमी आती है. यहां बता दें कि  बिजली बचत के नियम तय करने वाली एजेंसी ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) ने सरकार के साथ मिलकर रूम एसी के लिए एनर्जी परफॉरमेंस स्टैंडर्ड तय किया है.
गर्मी से पहले सरकार ने बदले AC से जुड़े नियम, ये होगा फायदा
  • 6/7
BEE ने एसी के लिए 2006 में स्टार लेबलिंग प्रोग्राम लॉन्च किया था. इसके बाद 2015 में एसी के इनवर्टर के लिए स्टार लेवल शुरू किए गए.
गर्मी से पहले सरकार ने बदले AC से जुड़े नियम, ये होगा फायदा
  • 7/7
स्टार लेवलिंग शुरू होने से 2017-18 में ही 4.6 अरब यूनिट ऊर्जा की बचत हुआ. इसके साथ ही 3.8 करोड़ टन कार्बन उत्सर्जन कम करने में मदद मिली है. बहरहाल, ये नए नियम 1 जनवरी 2020 से लागू हो चुके हैं.
Advertisement
Advertisement