scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

SBI पर फूटा निर्मला का गुस्सा, कहा- बेरहम बैंक, ऐसे नहीं चलेगा!

निर्मला सीतारमण का SBI पर फूटा गुस्सा, कहा- बेरहम बैंक, ऐसे नहीं चलेगा!
  • 1/9
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के अधिकारियों को फटकार लगा रही हैं. दरअसल, ऑडियो के मुताबिक वित्त मंत्री लोगों की समस्याएं सुनकर हैरान हो जाती हैं और फिर उनका गुस्सा बैंक पर फूट पड़ता है.
निर्मला सीतारमण का SBI पर फूटा गुस्सा, कहा- बेरहम बैंक, ऐसे नहीं चलेगा!
  • 2/9
निर्मला सीतारमण की जो ऑडियो क्लिप वायरल हुई है उसमें वह एसबीआई को फटकार लगाते हुए उसे 'बेरहम बैंक' बता रही हैं. जिस कार्यक्रम में वित्त मंत्री ने बैंक के कामकाज पर सवाल उठाए, उस कार्यक्रम में एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार और विभिन्न बैंकों के प्रमुख भी पहुंचे थे.

निर्मला सीतारमण का SBI पर फूटा गुस्सा, कहा- बेरहम बैंक, ऐसे नहीं चलेगा!
  • 3/9
यह वाकया 27 फरवरी का है,जब वित्त मंत्री SBI के फाइनेंशियल आउटरीज प्रोग्राम में शिरकत करने के सिलसिले में गुवाहाटी गई थीं. उसी समय की यह ऑडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हुई है.
Advertisement
निर्मला सीतारमण का SBI पर फूटा गुस्सा, कहा- बेरहम बैंक, ऐसे नहीं चलेगा!
  • 4/9
ऑडियो क्लिप में सीतारमण चाय बगान के कामगरों को कर्ज मिलने में हो रही कठिनाई को जानकर नाराज हैं. वह कह रही हैं- मुझे यह मत बताइए कि आप सबसे बड़ा बैंक हैं. आप बेरहम बैंक हैं. एसएलबीसीज इस तरह काम नहीं करते हैं.'
निर्मला सीतारमण का SBI पर फूटा गुस्सा, कहा- बेरहम बैंक, ऐसे नहीं चलेगा!
  • 5/9
ऑडियो क्लिप में निर्मला सीतारमण एसबीआई को हार्टलेस और इन एफिशिएंट कहते सुनाई पड़ती हैं. वित्त मंत्री कह रही हैं कि बैंक अपना काम सही से नहीं कर रहा है. चाय बगान में काम करने वालों को लेकर प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी भी गंभीर हैं, लेकिन जिस तरह से यहां हो रहा है यह ठीक नहीं है.
निर्मला सीतारमण का SBI पर फूटा गुस्सा, कहा- बेरहम बैंक, ऐसे नहीं चलेगा!
  • 6/9
जिसके बाद निर्मला सीतारमण आगे पूछती हैं कि कैसे जल्दी से जल्दी खातों को फंक्शनल बनाया जा सकता है. एसबीआई के अधिकारी ये कहते हुए सुनाई पड़ते हैं कि बैंक को इन खातों को फंक्शनल बनाने के लिए आरबीआई से कुछ मंजूरी की जरूरत है और ये एक हफ्ते के भीतर हो जाएगा.
निर्मला सीतारमण का SBI पर फूटा गुस्सा, कहा- बेरहम बैंक, ऐसे नहीं चलेगा!
  • 7/9
 जिसके बाद वित्त मंत्री कहती हैं- मुझे गुमराह मत करो. एसबीआई के अध्यक्ष आप मुझसे इस मामले पर दिल्ली में मिलेंगे और मैं इसे नहीं जाने दे रही हूं. ये पूरी तरह से लापरवाही है. मैं इस इनएफिशिएंसी के लिए पूरी तरह से आपको जिम्मेदार ठहराती हूं और मैं आपके साथ इसपर डिटेल में बातचीत करूंगी.
निर्मला सीतारमण का SBI पर फूटा गुस्सा, कहा- बेरहम बैंक, ऐसे नहीं चलेगा!
  • 8/9
इसके बाद वित्त मंत्री ने बैंक कर्मियों को कहती हैं कि आप खातों को चालू करिए और चाय बागानों के किसी भी कामगारों को आपकी वजह से नुकसान नहीं होना चाहिए. कहा जा रहा है कि करीब 2.5 लाख चाय बगान कामगारों के बैंक अकाउंट फंक्शनल नहीं हैं.
निर्मला सीतारमण का SBI पर फूटा गुस्सा, कहा- बेरहम बैंक, ऐसे नहीं चलेगा!
  • 9/9
इसके अलावा निर्मला सीतारमण ने कहा कि मैं इसको लेकर रिजर्व बैंक के गवर्नर से बात करूंगी. इस कार्यक्रम में असम के वित्त मंत्री हेमंता बिस्वा शर्मा के अलावा कई ब्यूरोक्रैट्स भी मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement