चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ वॉर (US China Tariff War) का असर बढ़ता ही जा रहा है. अब हॉन्ग कॉन्ग ने इस चिंगारी को और हवा दे दी है. इसके एक फैसले से अमेरिका में हलचल मच गई है. हॉन्ग कॉन्ग ने ऐलान किया है कि अब वह अमेरिका से आने वाले या अमेरिका जाने वाले पार्सल को नहीं हैंडल करेगा.
हॉन्ग कॉन्ग सरकार ने यह फैसला लेते हुए पिछले हफ्ते US के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के एक बयान का जिक्र किया. जिसमें ट्रंप द्वारा अब छूट नहीं देने का ऐलान किया गया था. डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते 800 डॉलर से कम के पैकेज की अमेरिका में एंट्री पर मिलने वाली लंबे समय से चली आ रही छूट को खत्म करने का ऐलान किया था.
अमेरिका ने लिया था ये फैसला
हॉन्ग कॉन्ग सरकार का कहना है कि अमेरिका अनुचित व्यवहार कर रहा है, धमकी दे रहा है और गलत तरीके से टैरिफ लगा रहा है. सरकार ने अपने नागरिकों को अमेरिका के अनुचित और धमकाने वाली हरकतों के चलते अत्यधिक और अनुचित शुल्क का भुगतान करने के लिए तैयार रहने को कहा है. ध्यान देने वाली बात है कि अमेरिका ने कुछ दिन पहले ही उन छोटे पार्सल पर भी टैरिफ लगा दिया, जिनपर अबतक टैक्स नहीं लगता था.
90% टैक्स लगाने का ऐलान
अमेरिका ने 800 डॉलर तक की कीमत वाली चीजों के आयात पर उनके प्राइस का 90 प्रतिशत टैक्स लगाने का ऐलान किया है. इससे पहले 30% टैक्स लगाने की योजना थी. हालांकि इससे पहले एक नियम के तहत अमेरिका में कम दाम वाली चीजों की एंट्री पर कोई टैक्स नहीं भरना होता था, लेकिन अब ट्रंप ने टैरिफ लगाने का ऐलान किया है.
डाक खर्च में भी इजाफा
टैरिफ के साथ-साथ अमेरिका ने डाक खर्च भी बढ़ा दिया है. 2 मई से 1 जून के बीच अमेरिका पहुंचने वाले माल पर 25 डॉलर की पूर्व योजना की बजाय 75 डॉलर का डाक शुल्क देना होगा. 1 जून के बाद इस शुल्क को और बढ़ाया जाएगा. पहले इसे 50 डॉलर करने की योजना थी लेकिन अब इसे 150 डॉलर किया जाएगा.