scorecardresearch
 

VIDEO:'मैडम जी, इतना टैक्‍स कैसे भरूं' दिग्‍गज इन्‍वेस्‍टर ने गाया गाना... वित्त मंत्री से लगाई गुहार!

विजय केडिया ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिए 'FM जी FM जी, इतना टैक्स मैं कैसे भरूं' नाम का गाना शेयर किया है. उन्होंने कैपिटल गेन्स पर सरकार के टैक्स बढ़ाने के फैसले पर तंज कसते हुए यह गाना गया है.

Advertisement
X
Vijay Kedia
Vijay Kedia

बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने लॉन्‍ग टर्म कैटिल गेन Tax बढ़ाकर सभी को हैरान कर दिया था, जिसके बाद शेयर बाजार में खलबली मच गई थी. इस बीच, दिग्‍गज निवेशक ने गाना गाकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से टैक्‍स कम करने की गुहार लगाई है. दिग्‍गज निवेशक विजय केडिया ने म्‍युजिक के साथ गाना गाया है और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्‍ट भी किया है, जो अब खूब वायरल हो रहा है.

दिग्‍गज निवेशक विजय केडिया (Vijay Kedia) ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस गाने को अपलोड किया है. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. विजय केडिया ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिए 'FM जी FM जी, इतना टैक्स मैं कैसे भरूं' नाम का गाना शेयर किया है. उन्होंने कैपिटल गेन्स पर सरकार के टैक्स बढ़ाने के फैसले पर तंज कसते हुए यह गाना गया है. संगीतकार ए आर रहमान का म्यूजिक और बॉम्बे फिल्म का गाना है ये, जिसके बोल विजय केडिया ने दिए हैं.

गाने के माध्‍यम से दिया ये संदेश 
विजय केडिया के इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. केडिया ने इस गाने के जरिए सरकार को यह संदेश देने की कोशिश की है कि मार्केट के जरिए पैसा कमाना आसान नहीं है. पैसा कमाने के लिए हाई रिस्‍क लेना पड़ता है, जिसके बाद सरकार को टैक्‍स देना पड़ता है. ऐसे में सरकार को टैक्‍स बढ़ाने से पहले ध्‍यान देने की आवश्‍यकता है. 

Advertisement

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट 
विजय केडिया के इस गाने की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स ने उनकी आवाज की भी तारीफ की है. एक यूजर्स ने तो इनकी तुलना AR रहमान से कर दी. वहीं कुछ ने सरकार ने आग्रह किया कि इस गाने पर सरकार को ध्‍यान देना चाहिए और टैक्‍स बढ़ाने के फैसले को वापस ले लेना चाहिए. 

बता दें कि बजट में वित्त मंत्री ने इक्विटी और डेट इंस्ट्रूमेंट्स में कैपिटल गेन्स पर टैक्स को बढ़ाने की बात कही थी. सरकार ने बजट में लॉन्‍ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स को 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement