scorecardresearch
 

कोरोना के फिर उभार का असर, भारी उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान में बंद हुआ बाजार 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 24 अंक की गिरावट के साथ 45,529 पर खुला. कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 452.73 अंकों की तेजी के साथ 46,006.69 पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी करीब 138 अंक की तेजी के साथ 13,466.30 पर बंद हुआ. 

Advertisement
X
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव (फाइल फोटो: PTI)
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव (फाइल फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव का दौर
  • सुबह सेंसेक्स गिरावट, निफ्टी तेजी के साथ खुला
  • ब्रिटेन में कोरोना के उभार का बाजारों पर असर

शेयर मार्केट में मंगलवार का दिन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. ​ब्रिटेन में कोरोना के नए उभार और विदेशी निवेशकों की बिकवाली का असर बाजार पर देखने को मिला. कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 452.73 अंकों की तेजी के साथ 46,006.69 पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी करीब 138 अंक की तेजी के साथ 13,466.30 पर बंद हुआ. 

सभी सेक्टोरल सूचकांक हरे निशान में बंद हुए. बढ़त का नेतृत्व आईटी इंडेक्स ने किया. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में 1 फीसदी की बढ़त हुई. करीब 1537 शेयरों में तेजी और 1325 में गिरावट देखी गयी. 

इन शेयरों में आयी तेजी 

निफ्टी पर बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में अडानी पोर्ट, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, गेल आदि शामिल रहे, जबकि गिरावट वाले शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक और हिंडाल्को शामिल रहे. शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर बाजार में कभी तेजी तो कभी भारी गिरावट देखी गयी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 24 अंक की गिरावट के साथ 45,529 पर खुला, लेकिन थोड़ी देर में ही इसमें 200 से ज्यादा अंकों की तेजी आ गयी. दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45 अंक की बढ़त के साथ 13,373.65 पर खुला और थोड़ी ही देर में यह 100 अंक से ज्यादा मजबूत हो गया. सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट आयी थी. 

Advertisement
Sensex Chart

इसे देखें: आजतक LIVE TV 

सुबह 9.30 के करीब बाजार फिर नीचे की तरफ जाने लगा. कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 441 अंक तक टूटकर 45,112.19 तक पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 128 अंकों की गिरावट के साथ 13,192.90 तक चला गया.

सेंसेक्स का हाल 

Sensex close

रुपये में गिरावट 

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपये में गिरावट देखी गयी. यह सुबह डॉलर के मुकाबले 18 पैसे टूटकर 73.96 पर खुला. सोमवार को रुपया 21 पैसे टूटकर 73.78 पर बंद हुआ था. 

ब्रिटेन में नए कोरोना वायरस के उभार की वजह से दुनियाभर के बाजारों में सेंटिमेंट पर विपरीत असर पड़ा है. शुरुआती कारोबार में करीब 855 शेयरों में तेजी और 638 शेयरों में गिरावट देखी गयी. 

सोमवार को आयी थी भारी गिरावट 

कोरोना के दूसरे उभार की चिंता से से शेयर बाजार में सोमवार को हाहाकार की स्थिति रही. दोपहर 12 बजे के बाद तो गिरावट का सिलसिला ऐसा शुरू हुआ कि सेंसेक्स 2037 अंक तक लुढ़ककर 44,923.08 के निचले स्तर तक पहुंच गया. अंत में सेसेक्स 1406 अंक टूटकर 45,553.96 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 432.15 अंक टूटकर 13,328.40 पर बंद हुआ. 

 

Advertisement


     
 

Advertisement
Advertisement