शेयर बाजार में एक और आईपीओ लिस्ट होने के लिए तैयार है, जिसका आईपीओ सब्सक्रिप्शन डेडलाइन आज यानी 29 अगस्त को समाप्त हो गया. रिटेल इन्वेस्टर्स ने इस आईपीओ को सिर्फ 7.40 गुना ही सब्सक्राइब किया. जबकि इस IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 90 फीसदी है. यह एक मेनबोर्ड IPO है, जिसकी लिस्टिंग 3 सितंबर को होने की संभावना है.
यह आईपीओ Premier Energies का है, जिसका बूक ब्यूल्ट इश्यू 2,830.40 करोड़ रुपये का था. इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने 2.87 करोड़ शेयरों का फेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल के जरिए 3.42 के शेयर जारी किए थे. Premier Energies IPO सदस्यता के लिए 27 अगस्त को खुला था और 29 अगस्त को क्लोज हो गया.
कितना था आईपीओ का प्राइस बैंड?
Premier Energies IPO के शेयरों का अलॉटमेंट 30 अगस्त, शुक्रवार को किया जा सकता है. इसके आईपीओ की लिस्टिंग BSE और NSE पर की जाएगी. वहीं मंगलवार, 3 सितंबर 2024 को इसके शेयरों की लिस्टिंग होगी. Premier Energies IPO का प्राइस बैंड ₹427 से ₹450 प्रति शेयर रखा गया था.
कम से कम कितना करना था निवेश?
प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों को कम से कम एक लॉट खरीदना था, जिसका एक लॉट 33 शेयरों का था. ऐसे में रिटेल निवेशकों को कम से कम ₹14,850 का निवेश करना था. sNII के लिए ₹207,900 में 14 लॉट, bNII के लिए ₹1,009,800 में 68 लॉट कम से कम खरीदने थे. 233,644 शेयर कर्मचारियों के लिए भी रिजर्व रखे गए थे, जिन्हें इश्यू प्राइस पर 22 रुपये की छूट दी गई थी.
किसने-कितना लगाया दांव?
इस आईपीओ में एंकर इन्वेस्टर्स को छोड़कर सबसे कम रिटेल इन्वेस्टर्स ने दांव लगाया है. रिटेल इन्वेस्टर्स ने इस आईपीओ को सिर्फ 7.40 गुना ही सब्सक्राइब किया है. वहीं कर्मचारियों की कैटेगरी में इसे 11.32 गुना, QIB की कैटेगरी में इस आईपीओ को 212.42 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशन ने इसे 50.98 गुना सब्सक्राइब किया है. कुल इस आईपीओ को 75 गुना ही सब्सक्राइब किया गया है.
GMP से निवेशकों को तगड़ी कमाई के संकेत
Premier Energies IPO का लास्ट GMP ₹407 था. वहीं इसका प्राइस बैंड 450 रुपये प्रति शेयर है. ऐसे में Premier Energies IPO के लिस्ट होने का अनुमान ₹857 प्रति शेयर है. यानी कि अगर इसी अनुमान पर इस कंपनी के शेयर लिस्ट होते हैं तो निवेशकों को लिस्टिंग के दिन 90.44% का प्रॉफिट हो सकता है.
(नोट- किसी भी शेयर या आईपीओ में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.)