scorecardresearch
 

Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल के भाव में उछाल, जानें पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर आज क्या है अपडेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज (गुरुवार), 30 मार्च को ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 78.18 डॉलर प्रति बैरल है. वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड 72.92 डॉलर प्रति बैरल पर है. मार्च महीने के पहले तीन हफ्तों में एक तरफ जहां ब्रेंट क्रड 75 डॉलर प्रति बैरल से नीचे था वहीं, अब 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच रहा है. हालांकि, भारतीय बाजार में तेल की कीमतों में कोई तब्दीली देखने को नहीं मिली है.

Advertisement
X
Petrol-Diesel Price
Petrol-Diesel Price

Oil Price in India: देशभर में हर रोज तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट की जाती हैं. ये अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तय की जाती हैं. हालांकि, लंबे समय से कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. आइये जानते हैं आज क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत और कच्चे तेल पर लेटेस्ट अपडेट.

कच्चे तेल की कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज (गुरुवार), 30 मार्च को ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 78.18 डॉलर प्रति बैरल है. वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड 72.92 डॉलर प्रति बैरल पर है. मार्च महीने के पहले तीन हफ्तों में एक तरफ जहां ब्रेंट क्रड 75 डॉलर प्रति बैरल से नीचे था वहीं, अब 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच रहा है. हालांकि, इसके बाद भी भारतीय बाजार में तेल की कीमतों में कोई तब्दीली देखने को नहीं मिली है.

महानगरों में पेट्रोल का भाव

IOCL के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में आज (गुरुवार) को भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका है. इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें, तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटरऔर डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका हुआ है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

Advertisement

अन्य इलाकों में तेल की कीमत

– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर 
– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर 
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर 
– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर 
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर 
– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
– अजमेर में पेट्रोल 108.43 रुपये और डीजल 93.67 रुपये प्रति लीटर
– श्रीगंगानगर में पेट्रोल 113.65 रुपये और डीजल 98.39 रुपये प्रति लीटर

SMS से ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव

राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement