scorecardresearch
 

Paytm के बेहतरीन नतीजे, विजय शेखर शर्मा ने कहा- अब मुनाफा लक्ष्य, शेयर में जोरदार तेजी

पेटीएम के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. मार्च की तिमाही में इस फिनटेक कंपनी का घाटा कम हुआ है. पेटीएम के सीईओ का कहना है कि कंपनी शानदार मुनाफा जेनरेट कर रही है और आगे भी ये जारी रहेगा.

Advertisement
X
पेटीएम के फाउंडर और सीईओ- विजय शेखर शर्मा.
पेटीएम के फाउंडर और सीईओ- विजय शेखर शर्मा.

मार्च की तिमाही में फिनटेक कंपनी Paytm (वन97 कम्युनिकेशंस) का घाटा कम हुआ है. इसके बाद कंपनी के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने शेयरहोल्डर्स को पत्र लिखा. पत्र में उन्होंने कहा कि कंपनी का अगला लक्ष्य मुनाफा कमाना है. पेटीएम ने लगातार दो तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट (एबिटा, ईएसओपी लागत से पहले) हासिल किया है. पेटीएम का कंसोलिडेटेड घाटा एक साल पहले की तिमाही 761 करोड़ रुपये से कम होकर 168 करोड़ रुपये रह गया है. वहीं, एक तिमाही पहले घाटा का आंकड़ा 392 करोड़ रुपये पर था.

बेहतर मार्जिन जेनेरट कर रहा बिजनेस

विजय शेखर शर्मा ने लिखा कि गुणवत्तापूर्ण राजस्व पर फोकस करने से मुनाफा बढ़ा है. हमारा कारोबार लगातार बेहतर मार्जिन जेनेरट कर रहा है. एक जिम्मेदारी पेमेंट टेक कंपनी के रूप में हम मजबूत रेगुलेटरी इंफ्रास्ट्रक्चर की नींव पर अपना कारोबार जारी रखे हुए हैं. वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही में ऑपरेशन से कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू YoY आधार पर लगभग 52 फीसदी बढ़कर 2,335 करोड़ रुपये हो गया. 

मजबूत हुआ पेमेंट सेगमेंट का रेवेन्यू

कंपनी ने बताया था कि मार्च की तिमाही में पेमेंट सेगमेंट का रेवेन्यू 41 फीसदी बढ़कर 1467 रुपये रहा. अगर इसमें से सरकार की ओर से पिछली तिमाहियों के UPI के इंसेंटिव को निकाल दिया जाए, तो पेमेंट सेगमेंट के रेवेन्यू में 28 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पेटीएम का पेमेंट सेगमेंट में मुनाफा भी बढ़ा है. मार्च की तिमाही में नेट पेमेंट मार्जिन वार्षिक आधार पर 158 फीसदी बढ़कर 687 करोड़ रुपये रहा. वही, पिछली तिमाहियों के UPI इंसेंटिव को निकालकर नेट पेमेंट मर्जिन 107 फीसदी बढ़कर 554 करोड़ रुपये रहा. अगर पूरे फाइनेंशिल ईयर के आंकड़े को देखें, तो नेट पेमेंट मार्जिन 2.9 गुना बढ़कर 1970 करोड़ रुपये रहा.

Advertisement

क्रेडिट कार्ड बिजनेस में ग्रोथ

पेटीएम की ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) मार्च की तिमाही में 40 फीसदी बढ़कर 3.62 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पेटीएम के क्रेडिट कार्ड बिजनेस में भी मार्च की तिमाही में ग्रोथ दर्ज की गई है. कंपनी ने इसके तहत 1.2 करोड़ लोन बांटे हैं. ये आंकड़ा सालाना आधार पर 82 फीसदी अधिक है. लोन के रूप में दी गई राशि की कुल वैल्यू 12,554 करोड़ रुपये रही.

पेटीएम के शेयर चढ़े

पेटीएम के शेयरों में सोमवार को जोरदार तेजी देखने को मिली. इसके शेयर 5 फीसदी से अधिक चढ़कर 724 रुपये पर पहुंच गया. पिछले पांच दिनों में ये स्टॉक 8.34 फीसदी चढ़ा है. इस स्टॉक का 52 वीक लो 438 रुपये था. इस शेयर ने पिछले एक साल में करीब 30 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि इस शेयर की 2021 में लिस्टिंग हुई थी, जहां से ये अभी बहुत नीचे है. 

 

Advertisement
Advertisement