scorecardresearch
 

Edible Oil Prices: बाबा रामदेव के बाद मदर डेयरी ने भी घटाए दाम, अब बहेगी सस्ते तेल की 'धारा'

खाने के तेल की वैश्विक कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है. केंद्र सरकार ने इसका हवाला देकर इस सप्ताह बुधवार को सभी तेल कंपनियों को दाम घटाने का निर्देश दिया था. सरकार ने कहा था कि तेल कंपनियां एक सप्ताह के भीतर खने के तेल की अधिकतम खुदरा कीमत में 10 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करें.

Advertisement
X
सस्ता होने लगा खाने वाला तेल
सस्ता होने लगा खाने वाला तेल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • धारा ब्रांड नाम से तेल बेचती है मदर डेयरी
  • अगले सप्ताह से मिलने लगेगा सस्ता तेल

महंगाई (Inflation) की मार झेल रहे आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है. सरकार के दखल के बाद कंपनियां खाने के तेल के दाम (Edible Oil Prices) घटाने लग गई हैं. अब इस कड़ी में नया नाम जुड़ा है मदर डेयरी (Mother Dairy) का. मदर डेयरी ने सोयाबीन (Soyabean Oil) और राइस ब्रैन तेल (Rice Bran Oil) की कीमतें अब 14 रुपये प्रति लीटर तक घटा दी है. कंपनी ने इसकी वजह खाने के तेलों की वैश्विक कीमतों में कमी आना बताया है.

मदर डेयरी ने इस कारण घटाए दाम

मदर डेयरी ने यह कदम ऐसे समय उठाया है, जब सरकार ने खाने के तेल बेचने वाली कंपनियों को दाम कम करने का निर्देश दिया था. सरकार ने तेल कंपनियों को साफ कहा था कि वे खाने के तेल की वैश्विक कीमतों में आ रही गिरावट का ज्यादा से ज्यादा लाभ ग्राहकों को दें. न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा, 'सरकार के दखल से मिल रहे फायदे को हम ग्राहकों तक पहुंचा रहे हैं. इसी कारण हमने धारा सोयाबीन तेल (Dhara Soyabean Oil) और धारा राइस ब्रैन तेल (Dhara Rice Bran Oil) की कीमतें 14 रुपये प्रति लीटर तक कम की है. नए एमआरपी वाले तेल अगले सप्ताह से बाजार में मिलने लगेंगे.'

अब इतना सस्ता हुआ धारा तेल

Advertisement

दाम में इस कटौती के बाद धारा रिफाइंड सोयाबीन तेल (पॉली पैक) अब 180 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. अभी इसकी कीमत 194 रुपये प्रति लीटर है. इसी तरह धारा रिफाइंड राइस ब्रैन तेल की कीमत अब 194 रुपये से कम होकर 185 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. कंपनी ने ये भी कहा है कि सनफ्लावर ऑयल की कीमतों में अगले 15-20 दिनों में कटौती की जा सकती है. इससे पहले मदर डेयरी ने 16 जून को तेल की कीमतों में 15 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की थी.

सरकार ने दिए दाम घटाने के निर्देश

आपको बता दें कि खाने के तेल की वैश्विक कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है. केंद्र सरकार ने इसका हवाला देकर इस सप्ताह बुधवार को सभी तेल कंपनियों को दाम घटाने का निर्देश दिया था. सरकार ने कहा था कि तेल कंपनियां एक सप्ताह के भीतर खने के तेल की अधिकतम खुदरा कीमत में 10 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करें. सरकार ने कंपनियों को पूरे देश में एक ब्रांड के तेल की कीमतें एक समान रखने के लिए भी कहा था.

पतंजलि ने इतने कम किए दाम

सरकार के निर्देश के बाद बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) ने भी तेल के दाम कम करने की बात की थी. कंपनी ने कहा था कि वह लगातार खाने के तेल के दाम घटा रही है. पतंजलि ने अप्रैल 2022 से अब तक खाने के तेल के दाम 25 रुपये प्रति लीटर तक कम किया है. पतंजलि ने पॉम ऑयल और सोया ऑयल में 20-20 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है. इसी तरह पतंजलि का सनफ्लावर ऑयल 25 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है. कंपनी ने कहा था कि वह खाने के तेल के दाम में 10-15 रुपये प्रति लीटर तक की अतिरिक्त कटौती करने पर विचार कर रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement