scorecardresearch
 

IREDA IPO Listing: IPO हो तो ऐसा... लिस्टिंग के दिन ही 12880 रुपये की कमाई, अब भी तूफानी तेजी

सरकारी फाइनेंस कंपनी ने शेयर मार्केट में जोरदार एंट्री मारी है. IREDA कंपनी का स्‍टॉक बीएसई और एनएसई पर 50 रुपये प्रति शेयर पर लिस्‍ट हुए हैं और इसने निवेशकों को 56 फीसदी के ज्‍यादा का रिटर्न दिया है.

Advertisement
X
शेयर बाजार में सरकारी कंपनी की जोरदार एंट्री हुई है.
शेयर बाजार में सरकारी कंपनी की जोरदार एंट्री हुई है.

सरकारी फाइनेंस कंपनी ने शेयर बाजार (Stock Market) में जोरदार एंट्री मारी है. पहले ही दिन IREDA कंपनी के स्‍टॉक ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है और इसका आईपीओ (IREDA IPO) 56 फीसदी प्र‍ीमियम पर लिस्‍ट हुआ है. 32 रुपये के आईपीओ प्राइस के साथ IREDA के शेयर NSE और BSE पर 50 रुपये में लिस्ट हुए. इस हिसाब से इसने निवेशकों को 56.25% का प्रीमियम दिया है. हालांकि इसके बाद भी NSE पर इसके शेयरों में तेजी देखने को मिली और कंपनी के शेयर 60 रुपये तक चढ़ गए, यानी इसने करीब 87.5 फीसदी का रिटर्न दिया.

एक शेयर पर कितनी कमाई 
IREDA IPO का इश्‍यू प्राइस 32 रुपये था और लिस्टिंग के बाद BSE पर इसके हर शेयर की कीमत 50 रुपये रही. ऐसे में निवेशकों को हर शेयर पर 18 रुपये की कमाई हुई. IPO का लॉट साइज 460 शेयरों का था. कैलकुलेशन देखें तो हर एक लॉट पर निवेशकों को लिस्टिंग के साथ ही 8,280 रुपये का मुनाफा हुआ. वहीं लिस्टिंग के बाद भी शेयर में तेजी जारी है, शेयर 60 रुपये तक पहुंच गया है. ऐसे में एक लॉट अप्लाई करने वालों को 12880 रुपये का मुनाफा हो रहा है.  

IREDA IPO से जुड़ी खास बातें 
इंडिया रीन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) का प्राइस बैंड 30-32 रुपये था और लॉट साइज 460 शेयरों का था. बिडिंग के लिए इसका आईपीओ 21 नवंबर को खुला था और 23 नवंबर को बंद हो गया. आईपीओ के जरिए इस सरकारी कंपनी ने 2,150.21 करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें फ्रेश शेयर 1,290.13 करोड़ रुपये के बेचे गए और ऑफर फॉर सेल के लिए 26,87,76,471 इक्विटी शेयर रखे गए थे. इस आईपीओ को निवेशकों का जोरदार रिस्‍पांस मिला था और इसे करीब 38 गुना सब्‍सक्राइब किया गया था. 

Advertisement

58 एंकर इंवेस्‍टर्स ने भी लगाया था दांव 
58 एंकर इंवेस्‍टर्स से इस कंपनी ने 643.26 करोड़ रुपये जुटाए थे, जिसमें गोल्डमैन सैक्स, इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रैटेजीज, सोसाइटी जेनरल, जीएएम स्टार इमर्जिंग इक्विटी, बीएनपी पारिबा आर्बिट्रेज, मून कैपिटल ट्रेडिंग और कॉप्थॉल मॉरीशस शामिल हैं. कंपनी ने इनके लिए 20,10,19,726 इक्विटी एंकर इंवेस्‍टर्स के लिए रिजर्व रखे थे. 

क्‍या करती है IREDA कंपनी 
रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र से जुड़ी यह एनबीएफसी सरकारी कंपनी है. इसे मार्च 2023 को कैबिनेट ने आईपीओ के जरिए स्‍टॉक एक्‍सचेंजों में लिस्टिंग की मंजूरी दी थी. एलआईसी के मई 2022 में आईपीओ के बाद ये पहली कंपनी बनी है,  जिसका आईपीओ सरकार की ओर से पेश किया गया है. वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल से सितंबर के 6 महीनों के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 47 फीसदी बढ़ा और मुनाफा 41 फीसदी बढ़ा था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement