scorecardresearch
 

भारत से क्या-क्या खरीदता है UAE? दोस्ती है खास... 7वीं बार अबू धाबी में पीएम मोदी

भारत और संयुक्‍त अरब अमीरात के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2022-23 तक 85 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है. UAE भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार और दूसरा सबसे बड़ा एक्‍सपोर्ट डेस्टिनेशन है.

Advertisement
X
भारत और यूएई के बीच व्‍यापार समझौता
भारत और यूएई के बीच व्‍यापार समझौता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) के दौरे पर हैं. साल 2015 से लेकर पीएम मोदी का ये 7वां दौरा है. पीएम ने इस दौरान UAE और भारत के बीच कई व्‍यापारिक समझौते किए हैं. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने यहां 14 फरवरी यानी आज अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर (First Temple in Abu Dhabi) का उद्घाटन किया है.

साथ ही भारत और संयुक्त अरब अमीरात ने मंगलवार को एक व्यापार गलियारे MOU पर हस्‍ताक्षर किया है, जो भारत और UAE के बीच कनेक्टिविटी को और मजबूत कर देगी. 

भारत और संयुक्‍त अरब अमीरात के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2022-23 तक 85 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है. UAE भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार और दूसरा सबसे बड़ा एक्‍सपोर्ट डेस्टिनेशन है. अगले पांच साल में दोनों देशों के बीच माल व्‍यापार 100 अरब अमेरिकी डॉलर से ज्‍यादा करने और सर्विस व्‍यापार को 15 अरब डॉलर तक बढ़ाने का टारगेट रखा है. आइए जानते हैं भारत और यूएई के बीच किन-किन चीजों का कारोबार होता है. 

UAE से क्‍या-क्‍या मंगाता है भारत? 
भारत और UAE के बीच बड़े पैमाने पर कारोबार किया जाता है. खासकर कच्‍चा तेल आयात करने में 6वां निर्यातक देश है. इसके अलावा, भारत UAE से महंगे मेटल्स, पत्थर, ज्‍वेलरी, खनिज, खाने-पीने की चीजें, कपड़े, इंजीनियरिंग और मशीनरी प्रोडक्ट आयात करता है. अप्रैल 2022 से मार्च 2023 के दौरान संयुक्त अरब अमीरात से भारत में आयात बढ़कर 53.2 अरब अमेरिकी डॉलर (18.8% सालाना बढ़ोतरी) हुई है. इसी अवधि के दौरान गैर-तेल आयात में 4.1 फीसदी की उछाल आई है.  

Advertisement

भारत से इन चीजों को आयात करता है यूएई 
फूड से लेकर कई तरह के प्रोडक्‍ट्स यूएई, भारत से अपने देश के लिए मंगाता है. ताजे फल, काजू, वनस्पति तेल, दाल और अन्‍य प्रोडक्‍टस मुख्‍य तौर पर शामिल हैं. साथ ही यूएई काफी बड़े स्‍तर पर प्‍याज, सब्‍जी, मसाले, चावल, चीनी, आटा और अन्‍य फूड प्रोडक्‍ट्स का भी आयात करता है. यही नहीं, भारत की कई बड़ी कंपनियां यूएई के कई सेक्‍टर्स में निवेश कर रही हैं. 

UAE  में इन सेक्‍टर्स में भारतीय कंपनियां 
वहीं भारत में भी UAE का निवेश बढ़ा है और यह करीब 11.67 अरब डॉलर होने का अनुमान है, जो भारत में नौवां सबसे बड़ा निवेशक है. कई भारतीय कंपनियों ने सीमेंट, बिल्डिंग कंस्‍ट्रक्‍शन प्रोडक्‍टस, कपड़ा, इंजीनियरिंग प्रोडक्‍टस, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स प्रोडक्‍ट्स आदि के लिए संयुक्‍त अरब अमीरात में यूनिट स्‍टैबलिस किया है. इसके अलावा, UAE में कई भारतीय कंपनियों ने पर्यटन, हेल्‍थ, फूड, रिटेल और एजुकेशन जैसे सेक्‍टर्स में भी निवेश किया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement