हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड (Hero MotoCorp) ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने कहा है कि सुनील कांत मुंजाल (Sunil Kant Munjal) कंपनी के टॉप मैनजमेंट से बाहर हो जाएंगे. क्योंकि उन्होंने कंपनी के प्रमोटरों से प्राप्त अपने फैमिली सेटलमेंट समझौते का खुलासा किया था. टू व्हीलर्स बनाने वाली कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए इस बात की जानकारी दी है. सुनील कांत मुंजाल का इस्तीफा ऐसे वक्त में आया है, जब हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड उथल-पुथल के दौर से गुजर रही है. हाल ही में मनी लॉन्ड्रिग के मामले में हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी.
कंपनी में अब कौन रह जाएगा?
फैमिली ग्रुप और सुनील कांत मुंजाल के बीच ट्रेडमार्क 'हीरो' के इस्तेमाल के लिए एक समझौता हुआ था. कंपनी ने बताया कि समझौता करने की आखिरी तारीख 27 जुलाई 2016 थी. हीरो से सुनील मुंजाल के बाहर निकलने के बाद समूह में संतोष मुंजाल, रेनू मुंजाल, सुमन कांत मुंजाल और पवन मुंजाल रह जाएंगे. कंपनी ने कहा कि लिस्टेड यूनिट का प्रबंधन और नियंत्रण फैमिली ग्रुप के पास है और सुनील कांत मुंजाल ने सूचीबद्ध इकाई में संयुक्त प्रबंध निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने मौजूदा वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. अप्रैल से जून की तिमाही के दौरान सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 32 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसके साथ कंपनी का मुनाफा बढ़कर 825 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 4.5 फीसदी बढ़कर 8,767.3 करोड़ रुपये हो गया.
पवन मुंजाल के घर पड़ा था छापा
हीरो मोटोकॉर्प के मालिक पवन मुंजाल के घर एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने कुछ दिनों पहले छापेमारी की थी. ED ने डायरेक्टरोट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) के एक मामले में जांच के बाद कार्रवाई की थी. DRI ने हाल ही में पवन मुंजाल के एक करीबी सहयोगी को अघोषित विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ा था. पिछले साल मार्च में आयकर विभाग ने कंपनी के खिलाफ कथित टैक्स चोरी की जांच के तहत हीरो मोटोकॉर्प दफ्तरों और चेयरमैन के आवास सहित 25 परिसरों में तलाशी अभियान चलाया था.
40 देशों में फैला है कारोबार
हीरो मोटोकॉर्प 2001 में एक कैलेंडर वर्ष में यूनिट वॉल्यूम बिक्री के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा दोपहिया वाहन निर्माता बना था. इसके बाद से कंपनी ने दशक से अपने इस स्टेटस को बरकरार रखा है. हीरो मोटोकॉर्प का कारोबार एशिया, अफ्रीका और साउथ और सेंट्रल अमेरिका के लगभग 40 देशों में फैला है.