बीता सप्ताह भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के शेयर बाजारों (Stock Markets) के लिए खासा उथल-पुथल भरा रहा है. देश की बात करें, तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) की टॉप-10 में से 8 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों की मार्केट वैल्यू में बड़ी गिरावट आई है. लेकिन इस बीच भी देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC Bank ने कमाल किया और इसके शेयरों में पैसे लगाने वाले निवेशकों ने महज 5 दिन में ही करीब 32,000 करोड़ रुपये कमा डाले. आइए जानते हैं कैसे?
टीसीएस और इंफोसिस को तगड़ा घाटा
सेंसेक्स की टॉप-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ के मार्केट कैप में बीते सप्ताह जोरदार गिरावट आई और इनका Market Cap संयुक्त रूप से 1,28,913.5 करोड़ रुपये घट गया. इस अवधि में शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा घाटे में टाटा ग्रुप की आईटी दिग्गज टीसीएस (TCS) और देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) रही. इसके अलावा रिलायंस, आईटीसी से लेकर एसबीआई और एयरटेल तक की मार्केट वैल्यू घटी है. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 350.77 अंक या 0.43 प्रतिशत नीचे आया।
इन 8 कंपनियों का पैसा डूबा
| कंपनी | नुकसान | कुल मार्केट कैप |
| TCS | 37,971.83 करोड़ रुपये | 15,49,626.88 करोड़ रुपये |
| Infosys | 23,811.88 करोड़ रुपये | 7,56,250.47 करोड़ रुपये |
| ITC | 16,619.51 करोड़ रुपये | 6,11,423.11 करोड़ रुपये |
| SBI | 13,431.54 करोड़ रुपये | 7,56,717.85 करोड़ रुपये |
| Reliance | 13,125.49 करोड़ रुपये | 20,28,695.57 करोड़ रुपये |
| Bharti Airtel | 11,821.5 करोड़ रुपये | 8,50,389.88 करोड़ रुपये |
| ICICI Bank | 7,843.75 करोड़ रुपये | 8,42,176.78 करोड़ रुपये |
| HUL | 4,288 करोड़ रुपये | 6,32,862.41 करोड़ रुपये |
एचडीएफसी बैंक के निवेशकों की मौज
एक ओर जहां पिछले सप्ताह सेंसेक्स की इन टॉप-8 कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन कम हुआ है. तो वहीं इसके विपरीत HDFC Bank के शेयरों में पैसे लगाने वालों की मौज रही. बैंक की मार्केट वैल्यू में 32,759.37 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और ये बढ़कर 12,63,601.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी ने भी कमाल किया. LIC Market Cap पांच दिन में 1,075.25 करोड़ रुपये बढ़कर 7,47,677.98 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
नुकसान के बाद भी टॉप पर रिलायंस
भले ही एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिडेट के मार्केट कैप में गिरावट आई हो, लेकिन Top-10 वैल्यूएबल कंपनियों की लिस्ट में RIL का जलवा कायम है और ये नंबर एक पायदान पर काबिज है. इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, एलआईसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)