scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोने के भाव में मामूली उछाल, चांदी की कीमत में आई गिरावट, जानें आज का रेट

Today Gold-Silver Price: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन के मुकाबले आज यानी सोमवार को सुबह 999 शुद्धता वाला सोने की कीमत में 4 रुपये का इजाफा देखा गया. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमतों में भी 177 रुपये प्रति किलो की कमी दर्ज की गई.

Advertisement
X
Gold Rate Silver Price Today 27 September 2021
Gold Rate Silver Price Today 27 September 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोने की कीमतों में मामूली बढ़त देखी गई
  • चांदी के भाव में 177 रुपये की गिरावट

Gold Rate Silver Price Today 27 September 2021: भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सोने की कीमतों में मामूली बढ़त देखने को मिली तो वहीं चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन के मुकाबले आज यानी सोमवार को सुबह 999 शुद्धता वाला सोने की कीमत में मजह 4 रुपये का मामूली इजाफा देखा गया. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी के रेट में 177 रुपये प्रति किलो की कमी दर्ज की गई.

  शुद्धता  शुक्रवार शाम का भाव सोमवार सुबह का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 46274 46278
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  46089 46093
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  42387 42391
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  35120 34709
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  27393 27073
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  60410 60233

शुक्रवार के मुकाबले आज क्या रहा सोना-चांदी का भाव

शुक्रवार शाम के समय 999 शुद्धता वाले सोने का भाव 46274 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था. जबकि आज यानी सोमवार को सोने का रेट बढ़कर 46278 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमतों में 177 रुपये प्रति किलो कमी आई है. शुक्रवार शाम को समय 999 शुद्धता वाली चांदी का रेट 60410 रुपये प्रति किलोग्राम पर जाकर बंद हुआ था, जो आज सुबह गिरकर 60233 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है.

Gold Rate Silver Price Today 24 September 2021

कैसे करें सोने की शुद्धता की पहचान?

Advertisement

बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है.आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है.

मिस्ड कॉल से जानिए सोना-चांदी का भाव

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.
 

Advertisement
Advertisement