scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: हफ्ते के आखिरी दिन सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें क्या हैं 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड के रेट

Gold Rate Today: 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना आज 97971 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. वहीं, चांदी की कीमत में भी कमी देखने को मिली है यानी सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट आई है.

Advertisement
X
सस्ता हुआ सोना-चांदी
सस्ता हुआ सोना-चांदी

भारतीय सर्राफा बाजार में आज (01 अगस्त) भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज 999 प्रतिशत शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना 97 हजार प्रति 10 ग्राम के पार है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी की कीमतों में कमी देखी गई है. आइये जानते हैं, आज के रेट.

सोने की कीमतों में गिरावट

999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना आज 97971 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. वहीं 995 शुद्धता वाला सोना 97579 रुपये प्रति 10 ग्राम है, 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 89741 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है, 750 शुद्धता वाले 18 कैरेट सोने की कीमत आज 73478 रुपये है और 585 शुद्धता वाले 14 कैरेट वाले सोने की कीमत आज 57313 रुपये है.

चांदी का आज का रेट

वहीं चांदी का भाव आज 109810 रुपये किलो है, जो गुरुवार को 109950 रुपये थी. आपको बता दें ये इन कीमतों में जीएसटी एड नहीं होता और ज्वैलरी खरीदने पर आपको मेकिंग चार्ज भी अलग से देने होंगे.

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ महंगा?

  शुद्धता गुरुवार शाम के रेट शुक्रवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     98534 97971 563 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      98139 97579 560 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      90257 89741 516 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      73901 73478 423 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      57642 57313 329 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      109950 109810 140
 रुपये सस्ती

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर सोमवार से शुक्रवार रोज सुबह और शाम गोल्ड और सिल्वर के रेट जारी होते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement