प्राइवेटाइजेशन की राह देख रही सरकारी तेल कंपनी भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) ने FuelKart के नाम से डीजल की होम डिलीवरी शुरू की है. इसकी वजह देश में ईंधन की बढ़ती मांग को पूरा करना है.
इन राज्यों में मिलेगी फैसिलटी
Bharat Petroleum ने पूर्वी और पूर्वोत्तर के राज्यों में ईंधन की मांग पूरी करने के लिए डीजल की होम डिलीवरी शुरू की है. FuelKart नाम से शुरू की गई इस फैसिलिटी का फायदा पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और पूर्वोत्तर राज्यों को मिलना शुरू हो गया है. कंपनी ने इन राज्यों में डीजल की होम डिलीवरी के लिए 63 मोबाइल डिस्पेंसर (चलते-फिरते पेट्रोल पंप) शुरू किए हैं.
कौन मंगा सकता है घर पर डीजल?
जो लोग डीजल से चलने वाली मशीनरी का उपयोग करते हैं या अपने हेवी व्हीकल के लिए डीजल चाहते हैं. वो Bharat Petroleum की FuelKart फैसिलिटी का उपयोग कर घर पर इसकी डिलीवरी करवा सकते हैं. मिंट की खबर के मुताबिक BPCL के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर-रिटेल पी. एस. रवि का कहना है कि FuelKart से डीजल की डोर-2-डोर डिलीवरी अत्याधुनिक मोबाइल डिस्पेंसर से की जाएगी.
उन्होंने कहा कि ये सभी मोबाइल डिस्पेंसर सुरक्षित तरीके से, सही मात्रा और सही गुणवत्ता वाला डीजल लोगों के घरों तक पहुंचाएंगे. इनमें डीजल भरने का आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और जिओ-फेंसिंग टेक्नोलॉजी होगी.
Reliance को देगी टक्कर
Bharat Petroleum की FuelKart फैसिलिटी सीधे-सीधे Reliance Industries के फ्यूल डिस्पेंसिंग कारोबार से प्रतिस्पर्धा करती है. रिलायंस इंडस्ट्रीज, ब्रिटेन की BP और नायरा एनर्जी के साथ मिलकर Reliance BP Mobility Ltd चलाती है जो घर-घर फ्यूल डिलीवरी का काम करती है.
इसके अलावा Repos Energy, Pepfuels, MyPetrolPump, FuelBuddy और Humsafar जैसी स्टार्टअप कंपनियां भी सरकारी और प्राइवेट तेल कंपनियों के साथ मिलकर ईंधन की होम डिलीवरी करती हैं.
ये भी पढ़ें: