भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. बीएसई का सेंसेक्स 700 अंकों से ज्यादा फिसलकर कारोबार कर रहा है, तो वहीं एनएसई का निफ्टी भी 200 अंक फिसलकर ट्रेड कर रहा है. लेकिन मार्केट में इस गिरावट के बावजूद देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनियों के शेयर गदर मचाते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर को खुलते ही 4 फीसदी के आस-पास उछल गया.
खुलते ही RIL Infra शेयर की छलांग
Anil Ambani के रिलायंस समूह की अग्रणी कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में सोमवार को तेजी (RIL Infra Share Rise) देखने को मिली. ये स्टॉक अपने पिछले बंद के मुकाबले तेजी के साथ 332 रुपये पर खुला और कुछ ही देर में 344 रुपये पर कारोबार करता नजर आया. स्टॉक चढ़ने के साथ ही कंपनी के मार्केट कैप में भी उछाल आया और ये बढ़कर 13,550 करोड़ रुपये हो गया. बता दें कि अनिल अंबानी का ये शेयर अब अपने 52 वीक के हाई लेवल के बिल्कुल करीब पहुंच गया है, जो 351 रुपये है. इससे पहले बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर 5.67% बढ़कर 330.80 रुपये पर बंद हुआ था.
क्या इस वजह ये आई शेयर में तेजी?
बात करें, रिलायंस इंफ्रा शेयर में इस तेजी के पीछे के कारणों के बारे में, तो अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी द्वारा सेट किया गया कमाई का टारगेट कारण माना जा सकता है. दरअसल, Anil Ambani लगातार अपने कारोबार के विस्तार पर फोकस कर रहे हैं और Reliance Infra ने वित्त वर्ष 2027 के अंत तक 155MM गोला-बारूद के निर्यात से 3,000 करोड़ रुपये कमाने का महत्वाकांक्षी टागरेट सेट किया है. चालू वर्ष में कंपनी द्वारा 1,500 करोड़ रुपये मूल्य के बड़े कैलिबर गोला-बारूद का निर्यात किये जाने का अनुमान है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का लक्ष्य भारत के टॉप-3 रक्षा उपकरण निर्यातकों में खुद को स्थान दिलाना है.
डिफेंस सिटी में 5000Cr का निवेश
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रवक्ता ने पीटीआई से पुष्टि करते हुए कहा कि अनिल अंबानी की कंपनी के लिए गोला-बारूद का निर्यात एक प्रमुख लक्ष्य है, क्योंकि यह महाराष्ट्र के रत्नागिरी में 5,000 करोड़ रुपये के निवेश से धीरूभाई अंबानी डिफेंस सिटी या डीएडीसी (Dhirubhai Ambani Defence City) डेवलप कर रही है. डीएडीसी वाटाड औद्योगिक क्षेत्र में 1,000 एकड़ में फैला होगा और यह भारत के रक्षा क्षेत्र (Indian Defence Sector) में एक प्राइवेट संस्था द्वारा शुरू की गई सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड परियोजना बनने जा रही है.
अनिल अंबानी के पावर स्टॉक में तूफानी तेजी
न केवल रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर, बल्कि अनिल अंबानी का पावर स्टॉक (Anil Ambani Power Stock) भी सोमवार को गिरते बाजार में तूफानी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. हम बात कर रहे हैं रिलायंस पावर शेयर (Reliance Power Share) की, जो 58.64 रुपये पर ओपन हुआ और कुछ ही मिनटों में ये 5.50 फीसदी की उछाल के साथ 61.40 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. शेयर में तेजी का असर कंपनी के मार्केट कैप पर भी दिखा और ये बढ़कर 25,220 करोड़ रुपये हो गया.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)