पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. इस ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और ग्यारह भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. साथ ही एनडीए गठबंधन के अन्य प्रमुख नेताओं की मौजूदगी भी होगी. इस समारोह में बिहार के शक्ति प्रदर्शन और सुशासन के वादे को मजबूती मिलेगी.