scorecardresearch
 
Advertisement

कैसे एक छात्र आंदोलन ने बदल दी बिहार की राजनीति? श्वेता स‍िंह संग देखें संपूर्ण गाथा

कैसे एक छात्र आंदोलन ने बदल दी बिहार की राजनीति? श्वेता स‍िंह संग देखें संपूर्ण गाथा

आजादी के बाद बिहार में कांग्रेस के राज से लोग नाराज़ थे. 1970 के दशक में बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार और पढ़ाई की समस्या पर छात्रों ने आंदोलन शुरू किया. मगध यूनिवर्सिटी की घटना के बाद यह आंदोलन पूरे बिहार में फैल गया. छात्रों के कहने पर जयप्रकाश नारायण ने 1974 में संपूर्ण क्रांति का नारा दिया. इससे आपातकाल लगा और बाद में सत्ता बदली.

Advertisement
Advertisement