बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने एक एनकाउंटर के बाद नामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों ने कहा कि एक दर्जन से अधिक आपराधिक वारदातों में वांछित बदमाश मकरा को मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान कमरुद्दीन उर्फ मकरा के रूप में हुई है, जिसके पैर में गोली लगी है. एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि वाहनों की नियमित जांच के दौरान, ऑन-ड्यूटी पुलिस कर्मियों ने एक मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया, लेकिन इसके बजाय, उस पर सवार व्यक्ति ने फायरिंग कर भागने की कोशिश की.
पकड़ा गया कुख्यात मकरा
एसएसपी ने कहा, 'जवाबी गोलीबारी में बाइक सवार गोली लगने से घायल हो गया. पुलिसकर्मी ने उसे आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी जिसके बाद भी उसने गोलीबारी जारी रखी. गोलीबारी में एक पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, इसके बाद पुलिस ने आखिरकार उसे पकड़ लिया.'
पुलिस ने कहा कि बाद में उसकी पहचान मकरा के रूप में हुई जो कम से कम 13 गंभीर मामलों में आरोपी था. उसके कब्जे से एक पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल जब्त की गई है.
एसएसपी ने कहा, 'उसे गिरफ्तार करने के बाद इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है. पुलिस जल्द ही उससे पूछताछ करेगी.'
सीआईएसएफ जवान पर कुख्यात ने चलाई थी गोली
मकरा एनटीपीसी प्लांट में सीआईएसएफ जवान को गोली मारने के मामले सहित लूटपाट के कई मामलों में फरार चल रहा था. मकरा के पास से एक पिस्टल और कई गोलियां बरामद की गई हैं. पुलिस अभिरक्षा में एसकेएमसीएच में उसका इलाज चल रहा है. मुजफ्फरपुर पुलिस के लिए सरदर्द बना मकरा कि गिरफ्तारी मुजफ्फरपुर पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.